50 साल से काबिज 250 परिवार के लोगों ने जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा , की पट्टे की मांग

The people of 250 families occupied for 50 years took out a procession and submitted a memorandum
50 साल से काबिज 250 परिवार के लोगों ने जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा , की पट्टे की मांग
सेना के लिए आरक्षित की गई थी जमीन  50 साल से काबिज 250 परिवार के लोगों ने जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा , की पट्टे की मांग

डिजिटल डेस्क नरसिंह्पुर। गाडरवारा शहर के जगदीश वार्ड के मिलिट्री ग्राउंड में पट्टे की मांग को लेकर मंगलवार को हजारों की संख्या में महिला पुरुष ने शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर प्रशासन से पट्टे की मांग को लेकर एसडीएम सृष्टि देशमुख को रक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । विगत दिवस मिलिट्री के सर्वे की गतिविधियों के चलते वार्ड वासियों ने  पट्टे की मांग की है। उल्लेखनीय है कि जगदीश वार्ड के मौजा न. ब. 248 प. ह. न. 93/18/1 रा नि म गाडरवाड़ा ब्लॉक साईखेड़ा रकवा 2.586 हे भूमि है जो मिलेट्री पड़ाव हेतु भारत सरकार ने आरक्षित की थी । जो आरक्षण के बाद से ही सेना के लिए अनुउपयोगी रही है । इस जमीन पर करीब 50 वर्ष से ये 250 परिवारों के  वाशिंदे  कच्चे- पक्के मकान बनाकर अपना गुजर वसर कर रहे है। 
आज नगर के पुरानी गल्ला मंडी में सभी एकत्रित होकर कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए रैली निकाली तथा  एस डीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद बसों के माध्यम से जिला कलेक्टर नरसिंहपुर को ज्ञापन देने के लिए रवाना हुए। साथ ही वह पहुंचकर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर को ज्ञापन सौप कर पट्टे की मांग की ।

Created On :   17 Aug 2021 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story