- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- निपनिया में बजरंगियों का तांडव,...
निपनिया में बजरंगियों का तांडव, गांव में जो मिला उस पर बरसाए डंडे
डिजिटल डेस्क कटनी। दीपावली के दूसरे दिन जब लोग परीबा त्यौहार की खुशियां मनाने की तैयारियां कर रहे थे तब जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के निपनियां गांव के आदिवासी अपनी और अपने बच्चों की जान बचाने घरों में दुबके थे। स्वयं को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताने वाली 40-50 लोगों की भीड़ शुक्रवार दोपहर निपनियां पहुंची जो मिला उस पर लाठी, डंडे बरसाए। अमोल सिंह पिता दीवेन्द्र सिंह (18) को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह जिला अस्पताल में अब जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है और उसकी बाइक पर आग लगा दी। सूचना पर बहोरीबंद थाने से पहुंचे पुलिस दल पर भी हमला कर दिया, जिससे एक आरक्षक घायल हो गया और उसकी बाइक भी तोड़ दी। बहोरीबंद थाने में ग्रामीणों एवं आरक्षक की रिपोर्ट पर एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल के प्रखंड प्रभारी रोहित सोनी एवं दीपक मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
भैंस चोरी का आरोप लगाकर वृद्ध से मारपीट-
पुलिस मिली जानकारी के अनुसार स्वयं को बजरंग दल का कार्यकर्ता कहने वाले कुछ सुबह निपनियां गांव पहुंचे। यहां मोहनसिंह गोंड़ के घर में घुसकर उस पर भैंस चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे। घायल युवक के चाचा दशरथ सिंह ने बताया कि 25-20 लोग सुरेश सिंह के घर पहुंचे और भैंस चोरी कर बेचने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान अमोल सिंह बीच-बचाव करने आया तो उस पर भी डंडे बरसाए। यहां पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने भी मारपीट की। आरक्षक शिवसिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी अमोल सिंह को लेकर थाने जाने लगे तब फिर आरोपियों ने युवक को बाइक से गिरा दिया उसके साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल में आग लगा दी। आरक्षक शिवसिंह ने युवक को बचाने का प्रयास किया तो उसके हाथ में भी डंडे से प्रहार कर दिया। बहोरीबंद के थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन मिश्रा के अनुसार बजरंग दल कार्यकर्ता वहां किसी की नहीं सुन रहे थे। उल्टे पुलिस पर ही हमला कर दिया। जब ग्रामीणों ने प्रतिकार किया तो हालात विस्फोटक हो गए थे। यदि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो दोनों पक्षों से भारी नुकसान हो सकता था।
पुलिस ने दर्ज कीं तीन एफआईआर-
बहोरीबंद थाने में ग्रामीणों और आरक्षक की रिपोर्ट पर एक दर्जन आरोपियों पर तीन एफआईआर दर्ज की गईं। मोहन सिंह गोंड़ की शिकायत पर रोहित सोनी, दीपक मिश्रा एवं अन्य के खिलाफ एवं सुरेश सिंह गोंड़ की रिपोर्ट पर विजय कुशवाहा, सानू ठाकुर व अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, 327, 452 भादवि, 3 (1)द, 3 (1) ध, 3 (2) एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरक्षक शिवसिंह की की शिकायत पर विजय कुशवाहा, दीपक मिश्रा, रोहित सोनी, सानू ठाकुर, रोहित मिश्रा, पुन्नू पटेल, किशन यादव एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ 353, 332, 186, 147, 148, 427 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
Created On :   6 Nov 2021 10:07 PM IST