पुराने ड्राइवर ने ट्रक की किश्त चुकाने चोरी किया था हाइवा

The old driver had stolen to pay the installment of the truck.
पुराने ड्राइवर ने ट्रक की किश्त चुकाने चोरी किया था हाइवा
सतना पुराने ड्राइवर ने ट्रक की किश्त चुकाने चोरी किया था हाइवा

डिजिटल डेस्क  सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत मैहर बायपास रोड पर संचालित पेट्रोल पम्प के सामने से 24 जनवरी की रात को हाइवा क्रमांक एमपी 07 एचबी- 4486 की चोरी का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी मनीष सिंह पटेल पुत्र संतोष सिंह 25 वर्ष, निवासी गाडा, थाना रामपुर बाघेलान को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने फाइनेंस कंपनी की किश्त चुकाकर अपना ट्रक छुड़ाने के लिए चोरी की योजना बनाई थी। गौरतलब है कि सतरी निवासी दिमांशु मिश्रा का चालक कन्छेदीलाल 24 जनवरी की रात को साढ़े 9 बजे रेत से लोड हाइवा पेट्रोल पम्प के सामने खड़ा कर घर चला गया था, मगर जब अगले दिन आया तो गाड़ी गायब थी। यह बात पता चलने पर दिमांशु ने चोरी का अपराध दर्ज करा दिया। लिहाजा पुलिस फौरन जांच में जुट गई और पतासाजी करते हुए 24 घंटे में ही हाइवा को रीवा जिले के चाकघाट में यूपी बॉर्डर से बरामद कर आरोपी मनीष को पकड़ लिया। 
बनारस में बेचने की थी योजना —-
गिरफ्त में आए आरोपी मनीष पटेल ने खुलासा किया कि वह पूर्व में दिमांशु का हाइवा चलाता था, मगर कुछ महीने पहले काम छोड़कर अपना ट्रक खरीद लिया, लेकिन किश्त नहीं जमा करने पर फाइनेंस कंपनी ने गाड़ी सीज कर दी। ऐसे में कर्ज उतारने के लिए अपने साथी सचिन मिश्रा निवासी लोहरा और रवि सेन निवासी गाडा के साथ वाहन चोरी की योजना बनाकर बनारस के दोस्त शिव यादव से हाइवा बेचने की भी चर्चा कर लिया। इसी प्लानिंग के तहत कई दिन की रेकी के बाद मंगलवार की सुबह बाइक से सचिन के साथ बायपास रोड पहुंचा और हाइवा चोरी कर लौलाछ ले गए, जहां धर्मेन्द्र सिंह पटेल के घर में रेत खाली करने के साथ ही जैक, रस्सा और बाइक भी वहीं रख दी। 
बदल दी थी नम्बर प्लेट, मिटा दी थी पहचान —-
लौलाछ से सचिन के साथ आरोपी हाइवा लेकर चाकघाट पहुंचा, जहां शिव यादव के कहने पर यूपी 78 सीटी- 6785 नम्बर की जाली प्लेट बनाकर आगे-पीछे लगा दी, तो उक्त नम्बर की फोटोकापी भी ऑनलाइन दुकान से ही निकलवाकर रख लिए, मगर दुकान से निकलते ही पुलिस टीम ने पकड़ लिया। हालांकि उसका साथी सचिन मिश्रा चकमा देकर भाग निकला।  
बढ़ाई गई जालसाजी की धारा —-
आरोपी मनीष के खुलासे पर पुलिस ने धारा 379 के अपराध में आईपीसी की धारा 467, 468 और 471 बढ़ाते हुए न्यायालय में पेश किया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस कार्रवाई में टीआई डीपी सिंह चौहान के साथ एएसआई उमेश पांडेय, कमलेश पनिका, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, वाजिद खान, रमाकांत तिवारी, आरक्षक सुदीप वर्मा, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह और एएसआई दीपेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   28 Jan 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story