पुराने मुनीम ने मिल मालिक बनकर लगाया साढ़े 23 लाख का चूना

The old bookkeeper applied lime of 23 and a half lakhs as a mill owner
पुराने मुनीम ने मिल मालिक बनकर लगाया साढ़े 23 लाख का चूना
पुराने मुनीम ने मिल मालिक बनकर लगाया साढ़े 23 लाख का चूना

चार साल बाद लौटा, तीन ट्रक चावल का किया सौदा फिर डकार गया रकम
डिजिटल डेस्क कटनी
। राइस मिल में काम करने वाले पुराने मुनीम ने चार साल बाद लौटकर अपने पुराने सेठ से तीन ट्रक चावल का सौदा किया और फिर साढ़े 23 लाख रुपए का चूना लगा दिया। मामले की शिकायत केरन लाइन निवासी लकी रोहरा पिता स्व. परमानंद रोहरा ने माधवनगर थाने में की जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
झांसा देकर तीन ट्रक चावल का किया था सौदा
जानकारी अनुसार यूपी निवासी रमेश चंद्र प्रजापति नामक युवक चार साल पहले कटनी आया था और माधवनगर स्थित सियाराम राइस मिल में मुनीम का काम करने लगा था। कुछ समय तक काम करने के बाद युवक वापस अपने गांव चला गया और फिर मई 2021 में वापस आया। यहां उसने मिल संचालक लकी रोहरा को बताया कि उसने यूपी में राइस मिल डाल दिया है और उसे चावल की जरूरत है। यहां से चावल लेने के बाद आरोपी ने धोखाधड़ी कर दी।
विश्वास में लेने के बाद कर दी धोखाधड़ी
थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पीडि़त ने पुलिस को बताया कि आरोपी के पुराना कर्मचारी होने के कारण विश्वास में आकर उसे साढ़े 23 लाख का चावल उधार दिया था। दो ट्रकों में क्रमश: पांच-पांच सौ बोरी और एक ट्रक में 600 बोरी चावल आरोपी के बताए पते पर भेजा गया था। आरोपी द्वारा पहले तो आजकल में पैसे देने की बात कही जाती रही और फिर रकम देने से मुकर गया। जब उससे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया जाता तो वह बात भी करने को तैयार नहीं था।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध, आरोपी की तलाश
जब मिल संचालक अपनी उधारी की रकम लेने यूपी आरोपी के गांव पहुंचे तो वहां कुछ और ही हकीकत सामने आई। स्थानीय लोगों से यह ज्ञात हुआ कि वहां आरोपी
की कोई राइस मिल नहीं है न ही अनाज से संबंधित उसका कोई कारोबार है। आरोपी घर से ही गायब था और फोन पर भी उससे संपर्क नहीं हो सका। खुद को धोखाधड़ी का शिकार हुआ जानने के बाद मिल संचालक ने कटनी लौटकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर उसकी तलाश पुलिस कर रही है।
 

Created On :   1 July 2021 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story