पुराने बजट के अनुसार काम करेगी नई सरकार, फरवरी तक करना होगा इंतजार

The new government will work according to the old budget, will have to wait till February
पुराने बजट के अनुसार काम करेगी नई सरकार, फरवरी तक करना होगा इंतजार
छतरपुर पुराने बजट के अनुसार काम करेगी नई सरकार, फरवरी तक करना होगा इंतजार

डिजिटल डेस्क, छतरपुर ।  निकाय चुनाव होने के बाद नई परिषद के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। अध्यक्ष की ताजपोशी होना बाकी है। इसके बाद नई परिषद का शपथ ग्रहण समारोह होगा।  नई परिषद के सामने बड़ी दिक्कत बजट को लेकर होगी, क्योंकि नपा प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पहले ही घोषित कर दिया है। ऐसे में नए बजट के लिए फरवरी तक का इंतजार करना होगा। बता दें कि नपा नेे वर्ष 2022-23 का बजट कलेक्टर की अनुमोदन  के बाद एक अप्रैल से लागू कर दिया है। नए बजट में शहर की सड़कों को चमकाने और निर्माण कार्यों पर 47 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बजट में कुल आय 2 अरब 80 करोड़ से अधिक का लक्ष्य रखा गया है, जबकि 275 करोड़ 76 लाख रुपए व्यय का लक्ष्य रखा गया है। नपा को सिर्फ 6 करोड़ 56 लाख रुपए की बचत का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 17 करोड़ 97 लाख 51 हजार रुपए केंद्र और राज्य सरकार से हर साल अनुदान मिलता है। इसके अलावा 43 करोड़ रुपए टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा गया है। सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया का कहना है कि बजट पहले पारित होने से विशेष फर्क नहीं पड़ेगा। परिषद उसी बजट के हिसाब से काम करने में सक्षम है।
जानिए : किसको कितनी राशि खर्च करने का अधिकार
>सीएमओ एक लाख रुपए
>अध्यक्ष एक से पांच लाख रुपए
>पीआईसी 5 से 20 लाख रुपए
>परिषद 20 लाख से 3 करोड़ रुपए
शहर में संपत्ति कर और जल  कर में हो सकता है इजाफा
संपत्ति कर व जलकर का निर्धारण राज्य सरकार करती है, लेकिन नगर पालिका को भी मामूली बदलाव करने का अधिकार है। चूंकि बजट में नगर परिषद की अहम भूमिका होती है। परिषद भंग होने से करों में वृद्धि नहीं की गई थी। इस बीच राज्य शासन ने भी 15 फीसदी तक करों में वृद्धि करने का सुझाव दिया है। अब नई परिषद करों में वृद्धि करने का प्रस्ताव पारित कर सकती है। हालांकि विपक्ष इसे मुद्दा बना सकता है।
सीएमओ ने बदला चैंबर, नए अध्यक्ष का तैयार हो रहा
नपा में नए अध्यक्ष के बैठने के लिए चैंबर का इंतजाम किया जा रहा है। परिषद के अस्तित्व में आने के पहले ही सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने अपना चैंबर बदल लिया है। वह अब प्रशासक वाले चैंबर में बैठने लगे हैं। वहीं सीएमओ का पुराना चैंबर अध्यक्ष के लिए तैयार किया जा रहा है। 40 पार्षदों वाली नगर पालिका के सभाकक्ष को भी सजाया जा रहा है।

Created On :   19 July 2022 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story