निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की मिट्टी धसकी, 3 मजदूर दबे, 1 की मौत

The mud of the multi-storey building under construction slips, 3 laborers buried, 1 dead
निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की मिट्टी धसकी, 3 मजदूर दबे, 1 की मौत
निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की मिट्टी धसकी, 3 मजदूर दबे, 1 की मौत

 

 

नेपियर टाउन क्षेत्र की घटना, जाँच में जुटी ओमती पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित नेपियर टाउन में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट की खुदाई के दौरान गुरुवार की दोपहर अचानक मिट्टी धसकने से वहाँ काम कर रहे तीन मजदूर दब गये थे। श्रमिकों के दबने की चीख पुकार सुनकर साथी मजदूरों ने उन्हें तत्काल बाहर निकला और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ कुछ घंटे बाद एक श्रमिक की मौत हो गयी। इस हादसे की जानकारी लगने पर ओमती पुलिस द्वारा मामला जाँच में लिया गया है।
इस संबंध में ओमती थाने से एसआई सतीश झारिया ने बताया कि नेपियर टाउन में सुनील जसूजा द्वारा मल्टी स्टोरी इमारत का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य का ठेका किसी मंदीप सिंह को दिया गया था। निर्माण स्थल पर दोपहर ढाई बजे के करीब तीन श्रमिक ब्रजेश गठारिया उम्र 26 वर्ष निवासी मंडला, उसका रिश्तेदार नवीन परस्ते निवासी मंडला व आशीष जैकब निवासी छोटी लाइन बेसमेंट में करीब 30 फीट नीचे कालम के लिए गड्ढा खोद रहे थे। उसी दौरान अचानक मिट्टी का एक सा हिस्सा उन पर गिर गया था। हादसे में तीनों श्रमिक घायल हो गये थे जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ब्रजेश गठारिया की मौत हो गयी। श्रमिक की मौत की सूचना पर ओमती पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
घर में चल रही थीं शादी की तैयारियाँ-
हादसे की जानकारी लगने पर अस्पताल पहुँचे मृतक ब्रजेश के परिजनों व साथ में काम करने वाले श्रमिक नवीन ने पुलिस को बताया कि ब्रजेश की शादी होने वाली थी। उसका 23 मई को मंडप था और परिवार वाले छुट्टी देने के लिए कह रहे थे लेकिन ठेकेदार ने छुट्टी नहीं दी और उनके बेटे की हादसे में मौत हो गयी।
लापरवाही का आरोप लगाया-
हादसे में घायल श्रमिक की मौत होने पर पीडि़त परिवार एड. हिमांशु तिवारी के साथ थाने पहुँचा और बयान दर्ज कराए। परिजनों ने कार्य के दौरान लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की माँग की। उधर पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जाँच कर कार्रवाई की जाने का भरोसा दिलाया।

 

Created On :   20 May 2021 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story