नरसिंहपुर: सांसद द्वय ने दो नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नरसिंहपुर: सांसद द्वय ने दो नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, तेंदूखेड़ा विधायक श्री संजय शर्मा द्वारा रविवार को एनटीपीसी गाडरवारा के द्वारा जनहित में प्रदत्त दो नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा। इस दौरान कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी गाडरवारा श्री प्रदीप्त कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी गाडरवारा श्रीमती रचना सिंह भाल, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे। यह एम्बुलेंस सिविल अस्पताल गाडरवारा एवं जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर को भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम- एनटीपीसी गाडरवारा के कार्पोरेट सोशल रिस्पॉसिबिलिटी (सीएसआर) मद से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदान की गई है। उक्त दोनों एम्बुलेंस की लागत लगभग 33 लाख रूपये है।

Created On :   19 Oct 2020 3:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story