बदमाशों ने पुलिस आरक्षक से लूट ली रिवाल्वर

The miscreants robbed the revolver from the police constable
बदमाशों ने पुलिस आरक्षक से लूट ली रिवाल्वर
कुछ ही घंटे में तीनों आरोपी धराए, रिवाल्वर व पिस्टल सहित कारतूस बरामद बदमाशों ने पुलिस आरक्षक से लूट ली रिवाल्वर

डिजिटल डेस्क शहडोल । बेखौफ हो रहे बदमाशों ने बीच शहर पुलिस आरक्षक से शासकीय रिवाल्वर व अन्य सामग्री लूट ली। हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई रिवाल्वर के अलावा एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। लूट की यह वारदात 28 सितंबर की रात स्टेशन रोड में हुई थी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के हथियारों में आई मामूली खराबी या अन्य कुछ कार्य स्थानीय स्तर पर ही कराए जाते हैं। पुलिस लाइन में वैपन सुधारने के कार्य में (आर्मोरर) सोहनलाल विश्वकर्मा भी कार्यरत है। इसी कार्य के लिए वह विभागीय रिवाल्वर सुधरवाने के लिए इंदिरा चौक से आगे की ओर जा रहा था। झोले में एक रिवाल्वर व आरी ब्लेड का फ्रेम रखकर जा रहा था। तभी रात करीब 9 बजे रेल्वे ग्राउण्ड के पास स्टेशन रोड में तीन अज्ञात बदमाश मिले और रिवाल्वर वाला झोला लूटकर भाग निकले। आरक्षक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में लूट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना शुरू की गई।विभागीय हथियार लूट की इस वारदात को लेकर पुलिस तत्काल चौकन्नी हुई। पतासाजी करते हुए तीनों आरोपी साबिर खांन पिता मकबूल खांन, मो. सफीक पिता मो. रफीक दोनों निवासी क_ी मोहल्ला शहडोल व रोहित लक्षकार पिता बलीराम लक्षकार निवासी सिहंपुर रोड को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई शासकीय रिवाल्वर के अलावा एक पिस्टल एवं तीन जिन्दा कारतूस, एक मोटर सायकिल, आरी ब्लेड का फे्रम बरामद किया गया।
इनका कहना है
वैपन सुधार का कुछ कार्य स्थानीय स्तर पर ही होता है। आर्मोरर आरक्षक एक रिवाल्वर लेकर जा रहा था, जिसे लूट लिया गया। आरोपियों को गिफ्तार कर उनके अपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।
अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक
 

Created On :   30 Sept 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story