- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गार्ड को बंधक बनाकर मोबाइल टॉवर से...
गार्ड को बंधक बनाकर मोबाइल टॉवर से 48 बैटरी लूट ले गए बदमाश
डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना क्षेत्र के पिथौराबाद में स्थित मोबाइल टॉवर के गार्ड को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशों ने 48 बैटरी चोरी कर ली, तो उचेहरा में भी एक वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। पुलिस ने बताया कि शिवपाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह 35 वर्ष, निवासी पिथौराबाद, मंगलवार रात को 9 बजे खाना खाने के बाद टॉवर के गार्डरूम में सो गया था, तकरीबन ढाई बजे 7 की संख्या में अज्ञात बदमाश आ धमके और गेट तोड़कर अंदर घुस गए। बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर रॉड, डंडे व लात-घूसों से बुरी तरह पीटने के बाद हाथ-पैर तथा मुंह बांधकर लगभग 1 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया। उस पर नजर रखने के लिए 2 बदमाश मेड़ पर ही बैठ गए, जबकि उनके साथी जनरेटर रूम से 24-24 बैटरियों के दो सेट उठाकर चार पहिया वाहन में लादने लगे। काम खत्म हो जाने पर जैसे ही गाड़ी स्टार्ट हुई तो गार्ड की निगरानी कर रहे बदमाश भी वहां से चले गए।
गार्ड ने मचाया शोर, तब मिली खबर —-
तब सुबह लगभग 4 बजे शिवपाल ने किसी तरह मुंह पर बंधा कपड़ा हटाया और चीख-पुकार मचाया तो कुछ दूर पर ही सो रहे गणेश साहू की नींद खुल गई, जिसने मौके पर आकर उसके हाथ-पांव खोले और बड़े भाई रमेश को सूचित किया। युवक ने डॉयल 100 पर भी खबर दी, मगर जब तक उचेहरा से एफआरवी पहुंची उसके पहले ही दर्द से कराह रहे गार्ड को परिजन जिला अस्पताल ले आए।
एसपी पहुंचे नागौद, बनाई टीम —-
इस घटना की जानकारी एफआरवी में तैनात आरक्षक महीप तिवारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो एसडीओपी रविशंकर पांडेय और नागौद टीआई राजेन्द्र मिश्रा भी घटना स्थल पर जा पहुंचे, दोनों ही अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से चर्चा करने के बाद अस्पताल जाकर पीडि़त का बयान लिया। वहीं एसपी धर्मवीर सिंह ने पिथौराबाद जाकर घटना स्थल का मुआयना करने के बाद नागौद थाना प्रभारी के साथ सिंहपुर, जसो, कोलगवां और उचेहरा के थाना प्रभारियों समेत साइबर यूनिट को मिलाकर एक टीम बनाते हुए जल्द से जल्द अपराधियों को पकडऩे का टास्क दे दिया। उन्होंने देर रात तक नागौद थाने में रुककर गिरोह का पर्दाफाश करने की रणनीति भी बनाई। पुलिस ने घटना स्थल से लेकर आसपास के कई किलोमीटर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिनसे कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
उचेहरा के बीएसएनएल टॉवर से भी बैटरी सेट पार —-
पिथौराबाद की घटना सामने आने के कुछ घंटों बाद ही खबर मिली कि उचेहरा कस्बे में सतना-मैहर रोड पर
स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज में लगे टॉवर के जनरेटर रूम से 24 बैटरियों का एक सेट चोरी हो गया है, लिहाजा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस वारदात में भी पिथौराबाद वाले गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई गई है। थाना प्रभारी डीआर शर्मा के मुताबिक एक्सचेंज में सिर्फ एक टेक्निशीयन रहता है, जो रात में गेट पर ताला लगाकर घर चला जाता है। कुछ माह पूर्व भी इसी टॉवर से बैटरी चोरी हो गई थी, जिसके आरोपी नागौद में पकड़े जा चुके हैं।
Created On :   16 Sept 2021 2:25 PM IST