बदमाशों ने चाकू की नोक पर कार सवार किसान को लूटा

The miscreants looted the farmer riding the car at the tip of the knife
बदमाशों ने चाकू की नोक पर कार सवार किसान को लूटा
बदमाशों ने चाकू की नोक पर कार सवार किसान को लूटा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संकट का फायदा उठाकर अब सड़कों पर चोर लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। बीती रात माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित पाटन रोड पर पावर ग्रिड के पास बदमाशों ने चाकू और डंडा दिखाकर अपनी ससुराल से लौट रहे कार सवार किसान को रोका और कफ्र्यू में निकलने का कारण पूछते हुए कार में रखा बैग लूट लिया। बैग में जमीन व बैंक संबंधी दस्तावेज रखे हुए थे। बैग लेकर लुटेरे कार पर सवार होकर भाग निकले। इस मामले में लूट का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने 4 आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक अमित रैकवार के पास सेना में नौकरी करने का कार्ड भी बरामद किया गया है। 
 सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचे पीडि़त किसान 64 वर्षीय  जयराम साहू  निवासी माढ़ोताल स्वास्तिक अस्पताल के पीछे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह लॉक डाउन होने के कारण अपनी कार क्रमांक एमपी 20 एमआर 1111 से अपनी ससुराल कंतोरा से वापस अपने घर लौट रहा था। पाटन रोड पर पावर ग्रिड के पास 4 अज्ञात लोग सेना की वर्दी पहने हुए खड़े थे, उनके हाथ में चाकू व लठ्ठ थे। उन्होंने कार रोकी और चाकू दिखाते हुए लॉक डाउन का पास दिखाने के लिए कहा। इस बीच एक ने कार में रखा बैग निकला लिया। बैग में जमीन की बही व अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। उसके बाद सभी पीछे से आई कार में बैठकर भाग गए। लुटेरों को लगा कि बैग में रुपए होंगे लेकिन बैग में रुपए नहीं थे।  रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हुलिया के आधार पर लुटेरों की घेराबंदी कर चार आरोपियों को दबोचा है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में नीतेश कोरी, अमित रैकवार कंचनपुर, राकेश बर्मन खैरी व एक अन्य आरोपी बताए जा रहे हैं।

Created On :   31 March 2020 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story