कार से 36 हजार की शराब के साथ बदमाश गिरफ्तार

The miscreant arrested with liquor worth 36 thousand from the car
कार से 36 हजार की शराब के साथ बदमाश गिरफ्तार
सतना कार से 36 हजार की शराब के साथ बदमाश गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां पुलिस ने कार में अवैध शराब की बड़ी खेप ले जा रहे फरार बदमाश को रीवा रोड पर घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी बचकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात को तकरीबन ढ़ाई बजे मुखबिर से सूचना मिलने पर कारगिल ढाबा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई, तभी नीले रंग की कार (एमपी 19 सीए- 7901) रीवा की  तरफ से तेज रफ्तार में आई, जो बेरीकेट देखकर पहले ही रुक गई और कार से उतरकर 2 लोग भागने लगे। तब पुलिस ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान मोनू उर्फ शुभम कुशवाहा पुत्र सुदामा कुशवाहा 22 वर्ष, निवासी हिनौती, थाना रामनगर, हाल नईबस्ती के रूप में की गई। आरोपी को कार के पास लाकर जब तलाशी ली गई तो डिग्गी से 7 कार्टून में 63 लीटर अवैध शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 36 हजार 5 सौ रुपए थी, वहीं तस्करी में इस्तेमाल कार की कीमत 3 लाख रुपए निकाली गई। पूछताछ में आरोपी ने फरार साथी का नाम सुरेन्द्र कुशवाहा उर्फ बंगाली पुत्र रामसिया कुशवाहा निवासी वीरनई, थाना रामपुर बाघेलान बताया। 
रामपुर पुलिस को थी आरोपी की तलाश ---
गिरफ्त में आए आरोपी मोनू उर्फ शुभम कुशवाहा को रामपुर बाघेलान पुलिस भी तलाश कर रही थी। आरोपी कुछ दिन पूर्व ही मनकहरी चौकी क्षेत्र में अवैध शराब पकडऩे की कार्रवाई के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। कोलगवां पुलिस के मुताबिक अवैध शराब पकडऩे की कार्रवाई में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) में कायमी कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस धर-पकड़ में थाना प्रभारी डीपी सिंह चौहान, एसआई हर्षवर्धन तिवारी, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, वाजिद खान और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी शामिल थे।

Created On :   28 July 2022 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story