लगातार एक सप्ताह से इकाई में रुका है पारा

The mercury has stayed in the unit for a week in a row
लगातार एक सप्ताह से इकाई में रुका है पारा
 सिवनी लगातार एक सप्ताह से इकाई में रुका है पारा

 डिजिटल डेस्क  सिवनी जिले में पिछले मंगलवार से लगातार न्यूनतम पारा इकाई में है। वहीं अधिकतम पारा भी २० डिग्री सैल्सियस को पार नहीं कर पा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताहांत तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। फिलहाल कोई प्रभावी वैदर सिस्टम सक्रिय नही हैं।
थोड़ी मिली राहत
जिले में सोमवार को सुबह से धूप खिली रही। सुबह पारा न होने और हल्के बादलों के कारण दिनभर धूप खिली रही। वहीं हवाओं की गति कम होने के कारण कंपकंपाने वाली सर्दी का एहसास नहीं हुआ। हालांकि शाम होने के साथ-साथ सर्दी बढ़ती गई। सोमवार को जिले में दिन का अधिकतम पारा  १९.४ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं रात का न्यूनतम पारा ९.२ डिग्री सैल्सियस रहा।
एक सप्ताह में ऐसी रही पारे के चाल
जिले में पिछले मंगलवार को लगभग दो सैकड़ा गांवों में ओलावृष्टि हुई थी। जिसके बाद पारे में गिरावट देखी गई थी। पिछले मंगलवार को न्यूनतम पारा ९.२ डिसे और अधिकतम पारा १८.४ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ था। इसके अगले दिन पारा और गिर गया। बुधवार को न्यूनतम पारा ७.४ डिग्री सैल्सियस तक उतर गया था। वहीं अधिकतम पारा १८.६ डिसे रहा। गुरुवार को अधिकतम पारा १९.६ और न्यूनतम ९.२ जिसे रहा। शुक्रवार को अधिकतम १८.६ और न्यूनतम ९.४, शनिवार को अधिकतम पारा १६.४ डिसे और न्यूनतम ८.४ डिसे रहा। रविवार को अधिकतम पारा १६.४ औप न्यूनतम पारा ७.६ डिसे रिकार्ड हुआ था।
बनी रहेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल किसी प्रभावी सिस्टम के सक्रिय न रहने के कारण इसी तरह का मौसम आने वाले दिनों में भी बना रहेगा। जिले में कहीं कहीं जोरदार ठंड की आशंका है। मौसम विभाग का सुझाव है कि ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ा सकती हैं। ठंड सहनीय लेकिन कमजोर लोगों के लिए हल्के स्वास्थ्य की चिंता है। अधिक समय तक ठंड के संपर्क में न रहे। ढीली, हल्के वजन कई सतहों वाले गर्म ऊनी कपड़े पहनें। सिर, गर्दन, हाथों को अच्छे से ढंक के रखे। गर्म पानी का सेवन करें।

Created On :   18 Jan 2022 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story