भारत की अध्यक्षता में आर्थिक एवं व्यापार मुद्दों पर ब्रिक्स संपर्क समूह (सीजीईटीआई) की बैठक 12-14 जुलाई 2021 को आयोजित हुई!

The meeting of the BRICS Contact Group on Economic and Trade Issues (CGETI) chaired by India was held on 12-14 July 2021!
भारत की अध्यक्षता में आर्थिक एवं व्यापार मुद्दों पर ब्रिक्स संपर्क समूह (सीजीईटीआई) की बैठक 12-14 जुलाई 2021 को आयोजित हुई!
भारत की अध्यक्षता में आर्थिक एवं व्यापार मुद्दों पर ब्रिक्स संपर्क समूह (सीजीईटीआई) की बैठक 12-14 जुलाई 2021 को आयोजित हुई!

डिजिटल डेस्क | वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय भारत की अध्यक्षता में आर्थिक एवं व्यापार मुद्दों पर ब्रिक्स संपर्क समूह (सीजीईटीआई) की बैठक 12-14 जुलाई 2021 को आयोजित हुई| भारत वर्ष 2021 के लिए, ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) का अध्यक्ष है। ब्रिक्स के विभिन्न समूहों में आर्थिक एवं व्यापार मुद्दों पर संपर्क समूह (सीजीईटीआई) आर्थिक तथा व्यापार मुद्दों के लिए उत्तरदायी है। वाणिज्य विभाग ब्रिक्स सीजीईटीआई के लिए राष्ट्रीय समन्वयक है।

सीजीईटीआई की बैठक 12-14 जुलाई 2021 को आयोजित हुई। तीन दिवसीय बैठक के दौरान, ब्रिक्स के सदस्यों ने अंतर-ब्रिक्स सहयोग एवं व्यापार को सुदृढ़ बनाने तथा बढ़ाने के लिए भारत द्वारा प्रस्तुत निम्नलिखित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया: बहुपक्षीय व्यापारिक प्रणाली पर ब्रिक्स सहयोग; ई-कॉमर्स में उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ब्रिक्स संरचना; एसपीएस/टीबीटी उपायों के लिए गैर-टैरिफ उपाय (एनटीएम) समाधान तंत्र; स्वच्छता एवं पादप स्वच्छता (एसपीएस) कार्य तंत्र; जैविक संसाधनों, पारंपरिक ज्ञान तथा पारंपरिक सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों की सुरक्षा के लिए सहयोग संरचना; व्यावसायिक सेवाओं में सहयोग पर ब्रिक्स संरचना।

ब्रिक्स सदस्यों ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में 3 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की बैठक से पूर्व उन्हें अंतिम रूप देने के लिए भारत के प्रस्तावों को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में गहराई लाने तथा सुदृढ़ बनाने के लिए भारत द्वारा प्रस्तुत निम्नलिखित कार्यक्रमों पर भी ब्रिक्स सदस्यों ने सहमति जताई:वाणिज्य विभाग द्वारा एक ब्रिक्स व्यापार मेला तथा 16-18 अगस्त 2021 तक क्रेता-विक्रेता वर्चुअल बैठक का आयोजन किया जाएगा; सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्रालय द्वारा 22 जुलाई 2021 को ब्रिक्स एमएसएमई पर गोलमेज का आयोजन किया जाएगा; भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 16 जुलाई तथा 13 अगस्त 2021 को सेवा व्यापार आंकड़ों पर दो कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

Created On :   21 July 2021 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story