- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पवई
- /
- बढ़ते संक्रमण एवं आगामी त्यौहारों...
बढ़ते संक्रमण एवं आगामी त्यौहारों को लेकर संपन्न हुई बैठक
डिजिटल डेस्क पवई .। देश सहित प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ओमिक्रोन व आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बुधवार को थाना परिसर पवई में एसडीएम के.एस. गौतम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मध्यप्रदेश शासन एवं कलेक्टर पन्ना के आदेश अनुसार संक्रमण की रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई। बता दे कि शासन के आदेश अनुसार पूरे जिले में धारा 144 लागू है साथ ही किसी भी प्रकार की भीड जैसे आगामी त्यौहारों पर आयोजित होने वाले परंपरागत मेलों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। जिसकी जानकारी आम लोगों को गांव-गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाए। थाना प्रभारी डी.के. सिंह द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि मास्क अनिवार्य है दुकानदार बिना मास्क वाले किसी भी ग्राहकों को सामग्री न दें पहले उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार ज्योति राजपूत, नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।
Created On :   13 Jan 2022 1:11 PM IST