नियोगी की लेदरा खदान की लीज को निरस्त

The lease of Niyogis Ledra mine canceled
नियोगी की लेदरा खदान की लीज को निरस्त
सतना नियोगी की लेदरा खदान की लीज को निरस्त

डिजिटल डेस्क,सतना। स्वीकृत खदान क्षेत्र के बाहर लगभग ४ हजार वर्ग फीट पर लेटेराइट के अवैध उत्खनन और लीज शर्तों के लगातार उल्लंघन के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर नियोगी एंड संस की लेदरा में संचालित लेटेराइट की १६.१९६ हेक्टेयर खदान खतरे में फंस गई है। मझगवां के एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को प्रस्ताव भेज कर लीज निरस्त करने की अनुशंसा की है। उल्लेखनीय है, हाल ही में भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट में अवैध उत्खनन के कई खुलासे किए गए थे। मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व टीम ने ९ फरवरी को लेदरा खदान में औचक छापेमारी की थी। 
 पीसीबी की भूमिका भी जांच के दायरे में :——
एसडीएम ने जांच रिपोर्ट (प्रकरण नंबर ०००८/अ -६७/२०२१-२२) कलेक्टर को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के साथ ही एमपी पीसीबी के जिम्मेदार अफसरों की भूमिका भी संदेह में दायरे में आ गई है। स्थल निरीक्षण के दौरान टीम को लीज क्षेत्र की सीमा निश्चित करने के लिए न मुनारे मिले न ही सुरक्षात्मक उपायों के तहत फेसिंग ही पाई गई। सीमांकन भी नहीं मिला। इनवायरमेंट क्लीयरेंस (ईसी) की शर्तों का सरासर उल्लंघन पाया गया। एमपीसीबी ने सीटीई भी मौके पर बेमानी पाई गई। हैरतंगेज यह भी है कि एसडीएम की छापेमारी के दूसरे दिन यानि ११ जनवरी को एमपी पीसीबी ने आनफानन में नियोगी एंड संस की लेदरा खदान को २ साल के लिए एयर एंड वाटर कन्सर्न भी आंख मूंूद कर जारी कर दी।   
४ हजार वर्ग फीट पर अवैध उत्खनन:—-
रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व टीम को प्रथम दृष्टया स्वीकृत १६.१९६  हेक्टेयर स्वीकृत  खदान क्षेत्र (आराजी नंबर १४९/८८) से बाहर लगी वन,राजस्व एवं अन्य भूमियों के लगभग ४ हजार वर्ग फीट पर लेटेराइट का अवैध उत्खनन मिला।  मौके पर 
एक पोकलेन के अलावा ६ और १० चका के २-२ और १८ चका का एक वाहन खनिज से लोड मिला। लीज शर्तों का कहीं भी पालन नहीं पाया गया। मौके पर मौजूद नियोगी एंड संस के प्रबंधक राज ललन शुक्ला माइनिंग प्लान और लीज से संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए थे।  
 फैक्ट फाइल :————
 मेसर्स नियोगी एंड संस 
 संचालक : अशोक नियोगी, जैतवारा 
  स्थान : लेदरा (मझगवां)  
 खसरा नंबर : १४९/८८ 
 रकबा : १६.१९६ हेक्टेयर 
 खनिज : लेटेराइट 
 वार्षिक उत्पादन क्षमता : ४ लाख ६५ हजार टन
 + इनका कहना 
यह सही है कि लेदरा में स्वीकृत खदान क्षेत्र के बाहर प्रथम दृष्टया ४ हजार वर्ग फीट पर उत्खनन, ईसी और लीज शर्तों का उल्लंधन प्रमाणित पाए जाने पर नियोगी एंड संस की लीज निरस्त करने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। 
 

Created On :   17 March 2022 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story