- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं...
पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं आवास सहायता योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर हुई
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। आयुक्त आदिवासी विकास म.प्र भोपाल द्वारा MPTAAS पोर्टल से वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 के लिये पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं आवास सहायता योजना के अंतर्गत आदिवासी विद्यार्थियों के लिए आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 नवम्बर 2020 कर दी गई है। जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों के प्राचार्यों से कहा गया है कि वे अपने संस्थान के छात्र-छात्राओं को आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में अवगत करायें। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सुधांशु वर्मा ने बताया कि बालाघाट जिले के आदिवासी वर्ग के जो विद्यार्थी वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 के लिये पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं आवास योजना में आवेदन नहीं कर सके है, वे अपना आवेदन 28 नवंबर 2020 तक MPTAAS पोर्टल कर योजना का लाभ ले सकते है। जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों के प्राचार्यों से कहा गया है कि वे अपने स्तर पर लंबित प्रकरणों में भी पोर्टल पर वेरिफिकेशन आदि की कार्यवाही 10 नवंबर 2020 को आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तत्काल पूर्ण कर लें। दिनांक 28 नवम्बर 2020 को पोर्टल बंद होने के पश्चात पूर्व के वर्षों के आवेदन पर कार्यवाही संभव नहीं हो सकेगी।
Created On :   12 Nov 2020 3:24 PM IST