- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- युवक की सूझबूझ से 12 दिन बाद घर...
युवक की सूझबूझ से 12 दिन बाद घर लौटी अगवा मासूम, आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क दमोह । जबेरा थाना के ग्राम करनपुरा मे 19 सितंबर घर से गायब हुई एक पांच वर्षीय मासूम जबलपुर में आरोपी अपहरणकर्ता महेश आदिवासी की गोद में खेलती हुई दिखी। घटना की जानकारी ग्राम के एक युवक को होने व मासूम को पहचानने के चलते उसने मासूम को आरोपी से जद्दोजहद कर आजाद कराया लेकिन इस दौरान आरोपी महेश आदिवासी मौके से भागने में कामयाब रहा। प्राप्त जानकारी अनुसार कनकपुर ग्राम से गायत्री पुत्री हल्ले यादव 5 वर्ष जब अपने घर पर अकेली थी जिसके बाद वह घर से गायव हो गई। घटना की जानकारी बाजार गए पिता हल्ले यादव को मिली तो उनके द्वारा अपनी पुत्री की तलाश प्रारंभी की गई और बाद में मामले की जानकारी पुलिस में दी गई। जबेरा पुलिस ने 20 सितम्बर को गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मासूम की तलाश प्रारंंभ की। पुलिस की खोजबीन और कार्यवाही के चलते लोगों को भी मासूम के गायव होने की जानकारी थी।
बहादुर युवक को दिखी जबलपुर में
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मासूम की तलाश प्रारंंभ की। रविवार को जब ग्राम का ही एक युवक रवि प्रसाद यादव किसी कार्य से जबलपुर गया था तो उसे बल्देववाग बस स्टेण्ड पर महेश की गोद में गायत्री को को बैठा देखा जिसके बाद उसने अपहर्ता से मासूम को मुक्त करवाने के लिए जद्दोजहद की और मासूम को मुक्त करवा लिया लेकिन इस दौरान अपहणकर्ता भाग गया। बाद में युवक मासूम को लेकर कटंगी पंहुचा जहां पर मासूम को उसके मामा मामी के सुपुर्द किया गया वहीं बाद में मामले की जानकारी कटंगी पुलिस को दी गई । जिनके द्वारा मामला घटना थाना क्षेत्र जबेरा में मासूम को भेजा गया जहां उसे उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया। खोई हुई मासूम के अपने माता पिता से मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी लोगों के द्वारा युवक रवि यादव की तारीफ की गई।
Created On :   2 Oct 2017 1:12 PM IST