- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- परिषद में बोल नहीं पाएंगे पार्षदों...
परिषद में बोल नहीं पाएंगे पार्षदों के पति-पुत्र तो होटल में बुलाई बैठक
डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगर पालिका परिषद की बैठक की तारीख तय करने से लेकर शहर में विकास कार्यों पर चर्चा के लिए नगर पालिका भवन के बजाए शहर के निजी होटल में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्षदों के पति व पुत्र सहित अन्य लोग भी शामिल हुए जो नियमानुसार परिषद की बैठक में शामिल होकर अपनी राय नहीं रख पाएंगे। पैलेस में आयोजित बैठक में चर्चा के दौरान महिला पार्षद किनारे बैठी रहीं और पुरुष पार्षदों ने गोल घेरा बनाकर बैठक किया और सबकुछ तय कर लिया। इसमें यह भी तय किया गया कि परिषद की बैठक 22 दिसंबर को होगी।
इसमें मकर संक्राति मेला आयोजन की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 17 में डामरीकरण का कार्य शुरु होने के साथ ही सीवर लाइन निर्माण के दौरान जगह-जगह खुदाई कर काम पूरा किए बिना ही दूसरे स्थान पर कार्य करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों को भी बुलाया गया। यहां भोजन का भी इंतजाम था। इस बीच कुछ पार्षदों ने बैठक में होने वाले खर्च पर सवाल उठाया, कहा-अगर इसका पैसा परिषद से खर्च किया जा रहा है तो यह उचित नहीं है। कम खर्च में नगर पालिका में बैठक करना ज्यादा उचित होता।
Created On :   12 Dec 2022 6:06 PM IST