जमीन पर कब्जा कर बना लिया था मकान और दुकान

The house and shop were built by occupying the land
जमीन पर कब्जा कर बना लिया था मकान और दुकान
शहडोल जमीन पर कब्जा कर बना लिया था मकान और दुकान

डिजिटल डेस्क, शहडोल । माफिया के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार को बुढ़ार में रेत तस्कर और जिला बदर के आरोपी रमेश सिंह उर्फ दादू सिंह का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। आरोपी ने थाने के पास ही मेन रोड में शासकीय भूमि पर कब्जा कर दुकान व मंदिर का निर्माण किया था। सभी जेसीबी की मदद से ध्वस्त करते हुए करीब तीन करोड़ की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 
   कलेक्टर वंदना वैद्य व एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में शुक्रवार को सुबह से ही दल-बल के साथ प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। दोपहर करीब १२ बजे कार्रवाई शुरू की गई। बुढ़ार थाना के समीप ही अमरकंटक रोड पर रमेश सिंह ने खसरा नं 1284 व 1292 में 25 डिसमिल (९००० वर्गफीट) शासकीय भूमि पर कब्जा कर तीन दुकानें, एक कमरा और मंदिर का निर्माण कर लिया था। पुलिस व प्रशासन की टीम ने सभी दुकानों व मंदिर को तोड़कर करीब ३ करोड़ की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसके साथ ही सड़क के किनारे अवैध तरीके से बनी गुमटियों को भी हटाया गया। कार्रवाई के दौरान मंदिर को तोडऩे से पहले प्रशासन ने यहां स्थापित मूूर्तियों को विधिवत रमेश सिंह के घर में रखवाया। कार्रवाई शाम करीब ५ बजे तक चलती रही।


 

Created On :   12 March 2022 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story