- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शादी के लिए दूल्हा दिखा ठगे पांच...
शादी के लिए दूल्हा दिखा ठगे पांच लाख
डिजिटल डेस्क, शहडोल ।टेल नगर निवासी आदिवासी महिला के साथ पांच लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी महिला का पुराना परिचित है। उसने महिला की लड़कियों की शादी के लिए दूल्हे दिखाए और दहेज का सामान खरीदने के नाम पर पांच लाख रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास हुई है। एसपी ने सोहागपुर थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
पटेल नगर निवासी कलाबाई धुर्वे पति स्व. गंगा सिंह स्टेडियम के पास स्थित पुरातत्व संग्रहालय में केयर टेकर के पद पर कार्यरत है। घर में दो बेटियां और एक बेटा है। एसपी को दिए आवेदन में उसने बताया कि उसने बेटियों की शादी के लिए साढ़े छह लाख रुपए का लोन लिया था। उसके परिवार का पुराना परिचित पुष्पराजगढ़ निवासी राजेश सिंह मार्को पिता मंगल सिंह दोनों पुत्रियों के विवाह के लिए युवकों रघुराथ सिंह परस्ते एवं रोहित सिंह श्याम को घर लेकर आया था। राजेश ने बताया कि दोनों नौकरी करते हैं। पटवारी है और दूसरा कलेक्टर कार्यालय कटनी में लिपिक है। फोन भी नहीं उठा रहा है।
दहेज का सामान लाने लिए रुपए
कलाबाई ने बताया कि जब लड़कों के परिजनों से मिलवाने की बात कही तो राजेश टालता गया। उसने कहा कि शादी पक्की है, घर जाने की जरूरत नहीं है तुम शादी की तैयारी करो। इसके बाद कहा शादी के लिए सामान खरीदना है। एक दिन फर्नीचर की दुकान से २ लाख का बिल बनवाकर लाया और बोला कि सामान खरीदकर रख दिया चलकर पैसे दे दो तो सामान ले आएं। भरोसे में उसको दो लाख रुपए दे दिए। इसी तरह शादी की अन्य तैयारियों के नाम पर पांच लाख रुपए ले लिए, लेकिन सामान नहीं लाया और गायब हो गया।
तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पैसे नहीं लौटाने पर वह राजेश के घर गई थी तो उसकी मां ने कहा कि उनका एक ही बेटा है। उनके पास काफी जमीन है। वह जमीन बेचकर उसका पैसा लौटा देंगे। पुलिस में शिकायत नहीं करना, लेकिन अब पैसा नहीं लौटा रहे हैं। महिला ने राजेश सिंह मार्को, रघुराज सिंह परस्ते निवासी घोघरी थाना जैतपुर एवं रोहित सिंह श्याम निवासी पसान जिला अनूपपुर के खिलाफ कार्रवाई कर पैसे लौटने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने सोहागपुर टीआई को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Created On :   4 March 2022 2:01 PM IST