- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- शादी में खर्च के लिए दूल्हा बना...
शादी में खर्च के लिए दूल्हा बना चोर,बैंक से से उड़ाए थ 1.27 लाख रुपये
डिजिटल डेस्क कटनी शादी-ब्याह या फिर अन्य कार्यक्रमों में खर्च होने वाले रुपए को लेकर लोग मेहनत करते हुए पाई-पाई बचाते हुए जमापूंजी बनाते हैं, लेकिन भावी दुल्हे ने चोरी का रास्ता चुना और वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। मामला बड़वारा थाना मुख्यालय मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में 1 लाख 27 हजार रुपए की चोरी का है। यहां पर 6-7 जनवरी दरम्यानी रात दीवार में सेंधमारी करते हुए आरोपी अंदर घुसा और तिजोरी तोडक़र उसका रुपए पार कर दिया। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पतासाजी शुरु की। मुखबिर की सूचना के माध्यम से आरोपी युवक को पांचवे दिन पुलिस ने धर-दबोचा। आरोपी सुभाष यादव (२९) समीप के गांव रोहनिया का रहने वाला रहा। चोरी के पैसे से आरोपी ने मोबाइल खरीद लिया था। इसके साथ दोस्तों को भी पार्टी दिया था। आरोपी के कब्जे से 1 लाख 14 हजार नकद, एक बाइक, एक मोबाइल और एक जैकेट की जब्ती पुलिस ने बनाई है। जैकेट भी नहीं छोड़ा आरोपी बैंक में सेंधमारी के लिए घटना के छह से सात दिन पहले से ही साजिश रच रहा था। थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि घटना की रात आरोपी मोटरसाइकिल में सब्बल के साथ पहुंचा। दीवार पर सेंध लगाकर वह तिजोरी तोड़ा। बैंक के अंदर किसी कर्मचारी का जैकेट रखा हुआ था। आरोपी युवक उसे भी अपने साथ ले गया था। चोरी का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ उनि केके सिंह, महेन्द्र बैन, प्रधान आरक्षक नितिन जायसवाल, विजय चढ़ार, रघुबीर सिंह, नंदकिशोर पटेल, अभय यादव के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने टीम को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
Created On :   12 Jan 2022 6:09 PM IST