- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बेलगाम ट्रक की चपेट में आई बालिका,...
बेलगाम ट्रक की चपेट में आई बालिका, फ्लाईओवर पर बाल-बाल बची जान
डिजिटल डेस्क , सतना। नो एंट्री टाइम पर शहर के अंदर फर्राटा मारते विशेष अनुमति प्राप्त ट्रकों आतंक काबू में नहीं है। हाइवे में यहां नवनिर्मित फ्लाईओवर पर शुक्रवार की सुबह ऐसे ही ट्रक नंबर एमपी १९ एचए ९२१६ की चपेट में आने से सायकल पर सवार एक छात्रा पुष्पांजलि तिवारी घायल हो गई। गनीमत थी बालिका की जान बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद ड्राइवर बसंत तिवारी ने ट्रक छोड़कर भागने की कोशिश की तो भीड़ ने पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी। जैसे-जैसे भीड़ के चंगुल से भागे ड्राइवर ने कोलगवां थाने में जाकर शरण ली।
क्यों आई ये नौबत :-
पुलिस ने बताया कि ट्रक नंबर एमपी १९ एचए ९२१६ झिन्ना से धान लोड करके रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम जा रहा था। इसी बीच सुबह लगभग ११ बजे ट्रक रीवा की ओर से फ्लाईओवर की ओर बढ़ा, चढ़ाई चढ़ाने में नाकाम ट्रक तेजी से पीछे की ओर लौटने लगा। इसी बीच सायकल सवार छात्रा पुष्पांजलि पुत्री प्रमोद तिवारी को ट्रक की ठोकर लगी और वह सायकल समेत जमीन पर गिर पड़ी। बताया गया है कि साइकल ट्रक के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन दूर गिरी छात्रा के सिर पर चोट लगी। घटना की खबर पर मौके पर पहुंचे कोलगवां टीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज सत्य प्रकाश मिश्रा ने ट्रक को कोलगवां थाने में खड़ा करा लिया। ट्रक के मालिक को थाने बुलाया गया। छात्रा के माता-पिता भी तब तक थाने पहुंच चुके थे। पड़ताल में पाया गया कि ट्रक के ड्राइवर ने नो-इंट्री के समय मिली प्रवेश की विशेष अनुमति चस्पा नहीं कर रखी थी।
अंतत: दोनों पक्षों में हो गया समझौता :——-
पुलिस ने बताया कि थाने पहुंचे ट्रक मालिक ने छात्रा के उपचार और साइकल में हुए नुकसान की भरपाई की रजामंदी देकर समझौता कर लिया। लिहाजा इस मसले पर कोई कायमी नहीं हुई। उल्लेखनीय है, सुगम और सुरक्षित यातायात की गारंटी के सवाल पर शुरु से ही सवालों के दायरे में रहे ६३ करोड़ ८८ लाख के नवनिर्मित फ्लाईओवर पर सड़क हादसे की यह पहली घटना है, लेकिन शहर के अंदर यमदूत बन कर घूम रहे विशेष अनुमति प्राप्त ट्रकों से इस किस्म के हादसे कोई नई बात नहीं हैं। इस घटना से १४ दिन पहले सर्किट हाउस चौक पर ट्रक नंबर एमपी १९ एचए ३६२४ की चपेट में आने से स्कूटी सवार ६१ वर्षीया शिक्षिका सजनी खरे की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
Created On :   8 Jan 2022 3:38 PM IST