- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ओवर ब्रिज पर बस की ठोकर से मालवाहक...
ओवर ब्रिज पर बस की ठोकर से मालवाहक के परखच्चे उडे, चालक घायल
By - Bhaskar Hindi |1 April 2022 8:39 AM IST
सतना ओवर ब्रिज पर बस की ठोकर से मालवाहक के परखच्चे उडे, चालक घायल
डिजिटल डेस्क, सतना।निवासी रामटेकरी थाना कोलगवां, गुरूवार सुबह वाहन क्रमांक एमपी 19 एल-1200 लेकर अमौधा जा रहा था, तब लगभग साढ़े 8 बजे ओवर ब्रिज से उतरने के दौरान नागौद की तरफ से आई बस क्रमांक एमपी 19 पी- 0604 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मारते हुए लोडर वाहन को 30 मीटर तक घसीट दिया। इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक घंटे तक ठप रहा यातायात --- दुर्घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से गाड़ी छोड़कर भाग निकला, तो बस यात्री भी उतरकर दूसरे वाहनों से आगे चले गए। वहीं घायल अनिल पटेल को राहगीरों की मदद से पुलिस ने फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया, तो क्रेन बुलाकर बस और लोडर गाड़ी को ओवर ब्रिज से हटाकर थाने भेज दिया, लेकिन इस पूरी कवायद में एक घंटे से भी अधिक समय तक यातायात बाधित होता रहा और दोनों तरफ के वाहन चींटी की चाल से चलने पर मजबूर रहे। ब्रिज के दोनों छोरों पर लंबा जाम भी लग गया था। उक्त बस का रजिस्ट्रेशन मुकेश सिंह पुत्र रावेन्द्र सिंह निवासी मढ़ी, थाना कोठी के नाम पर है। कार की ठोकर से बाइक सवार घायल --- कोलगवां थाना अंतर्गत फ्लाई ओवर के नीचे कार की ठोकर लगने से बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र नगर निवासी उमेश कुमार पांडेय पुत्र स्व. कमलाकांत पांडेय 55 वर्ष, बुधवार शाम को बाइक क्रमांक एमपी 19 एमवी- 2291 पर सवार होकर रीवा से घर लौट रहे थे, तब लगभग 7 बजे फ्लाई ओवर से उतरते समय सिंधू स्कूल के पास कार क्रमांक एमपी 19 सीबी- 6329 ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका दाहिना पैर टूट गया। राहगीरों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। कार का रजिस्ट्रेशन राजेश पुत्र रामबहोर सनोढिया निवासी हनुमान नगर नईबस्ती के नाम पर है।
Created On :   1 April 2022 2:08 PM IST
Tags
Next Story