फूड स्टाॅल में लजीज व्यंजन, कलाकारों की चित्रकारी और सुर-साज़ से सजती है हर शाम महफिल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एक ओर कलाकारों की चित्रकारी शहरवासियों काे दीवाना बना रही है, तो वहीं दूसरी ओर फैमिली संग लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा भँवरताल गार्डन स्थित कल्चरल स्ट्रीट में जारी दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट में हर दिन देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में लड़कियाें ने बराबरी का हक माँगा। जहाँ उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस दुनिया में बेखौफ होकर जीने का अधिकार है। इसके अलावा गीत संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ हुईं।
देर शाम तक चला नृत्य का जादू
अल्टीमेट डांस क्रू की शानदार डांस प्रस्तुतियाें ने दर्शकों काे थिरकने पर मजबूर कर दिया। तो वहीं अप्सरा डांस एंड आर्ट अकादमी ने कथक, राजस्थानी, रास लीला और वेस्टर्न काे प्रजेंट किया। नृत्यांजलि कथक केन्द्र द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति ने लोगों को साेचने पर मजबूर कर दिया। जहाँ बेटियों ने बचपन से लेकर बुढ़ापे तक का संघर्ष बयाँ किया। समाज में हो रहे भेद-भाव को भी दर्शाया।
आज के कार्यक्रम
फेस्ट में आज टेप इन टू पेराडाइज विंटर एडिशन डांस बैटल, रैप, साइफर एण्ड म्यूजिक परफॉर्मेंस। शाम 6 बजे नुक्कड़ नाटक चुप्पी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, ताे वहीं शाम 6:45 बजे से ब्लू हार्ट बैण्ड की प्रस्तुति, 7:30 बजे से दिनेश डांस एकेडमी का नृत्य और 8 बजे श्री जानकी बैण्ड ऑफ वुमेन व नाट्यलोक संस्था द्वारा संगीत की प्रस्तुति भी खास होगी।
Created On :   7 Jan 2023 3:17 PM IST