अप्रैल में आयोजित होंगी पांचवी आठवीं की परीक्षाएं

The fifth and eighth examinations will be held in April
अप्रैल में आयोजित होंगी पांचवी आठवीं की परीक्षाएं
सिवनी अप्रैल में आयोजित होंगी पांचवी आठवीं की परीक्षाएं

डिजिटल डेस्क, सिवनी । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा के अंतर्गत गुरूवार को उर्दू सामान्य विषय की परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों एवं हायर सेकेण्डरी जीव विज्ञान विषय के 76 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। जिसमें हाई स्कूल के कुल दर्ज ३१७ परीक्षाथियों में से 304 उपस्थित रहे। वहीं 13 छात्र अनुपस्थित रहे। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में  कुल 3876 दर्ज परीक्षार्थियों में से 3820 उपस्थित रहे तथा  56 अनुपस्थित रहे। गुरुवार को भी जिले में कोई नकल प्रकरण नहीं बना।
पांचवीं एवं आठवीं की परीक्षाएं पहली अप्रैल से
गोपाल सिंह बघेल जिला परियोजना समन्वयक द्वारा बताया गया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पांचवी व आठवीं की वार्षिक परीक्षा एक अप्रैल से आठ अप्रैल तक की अवधि में आयोजित की जाएगी। जिसकी समय सारणी जारी की जा चुकी है।
परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी को सभी विषयों में राज्य शिक्षा द्वारा निश्चित किए गए अंक या ग्रेड प्राप्त (सभी विषयों में) करना अनिवार्य होगा। जो छात्र निर्धारित अंक प्राप्त नहीं करता है तो उसे विद्यालय द्वारा अतिरिक्तशिक्षण दिया जाएगा और परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख से दो माह की कालावधि में उसे उन विषयों में पुन: परीक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा। पुन: परीक्षा के उपरान्त भी यदि विधार्थी सभी विषयों में अथवा किसी भी विषय में निर्धारित अंक या ग्रेड प्राप्त करने में सफल नहीं होता है तो उसे अध्ययनरत कक्षा में ही रोका जाएगा याने कक्षोन्नत प्रदान नहीं की जाएगी, किन्तु किसी भी विद्यार्थी को प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण होने तक शाला से निष्कासित नहीं किया जाएगा।
१०० अंक के होंगे पेपर
कक्षा पांचवी व आठवीं में प्रत्येक विषय का पूर्णाक 100 होगा जिसमें 60 अंक का लिखित प्रश्नपत्र एवं 40 अंक का होम बेस्ड प्रोजेक्ट कार्य होगा। विद्यार्थी को लिखित परीक्षा एवं प्रोजेक्ट में पृथक-पृथक 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। विकासखण्ड अंतर्गत अन्य संकुल केन्द्र को मूल्यांकन केन्द्र बनाया जाएगा।
निजी स्कूल खुद करेंगे आयोजन
अशासकीय शालाओं में पांचवी व आठवीं की वार्षिक परीक्षा एवं पुन: परीक्षा का आयोजन प्रबंध समिति द्वारा किया जाएगा। परीक्षा उपरान्त रिजल्ट सीट का अनुमोदन संकुल केन्द्र प्राचार्य एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी के सत्यापन के बाद 22 अप्रैल क ो जारी किया जाएगा।
 

Created On :   25 Feb 2022 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story