चुनाव आयुक्त ने दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए की वीडियो कॉन्फ्रेंस कोरोना गाइडलाइन के प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना करवाने के दिए निर्देश

The Election Commissioner directed to strictly follow the protocol of the video conference Corona Guideline
चुनाव आयुक्त ने दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए की वीडियो कॉन्फ्रेंस कोरोना गाइडलाइन के प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना करवाने के दिए निर्देश
चुनाव आयुक्त ने दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए की वीडियो कॉन्फ्रेंस कोरोना गाइडलाइन के प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना करवाने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 30 अक्टूबर। प्रदेश के 3 जिलों की 6 नगर निगमों में दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के संबंध में शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने संबंधित जिला कलक्टर व पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शासन सचिवालय के एनआईसी कक्ष में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में आयुक्त ने कहा कि पहले चरण में जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कोरोना के संक्रमण से बचाव की सभी व्यवस्थाओं के साथ सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव करवाया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ की जाए ताकि मतदाताओं का व्यवस्थाओं पर विश्वास बढ़े और वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए निकलें। श्री मेहरा ने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा करने से मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखने को नहीं मिली और मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को उनकी इच्छा होने पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान केंद्र पर लाकर मतदान करवाया जाए। साथ ही बुजुगोर्ं और दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने इस दौरान मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई अन्य विषयों पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। जिला निर्वाचन अधिकारियो ने बताया कि उन्होंने मतगणना संबंधी सभी तैयारियां कर ली हैं। सभी नगर निगमों की अलग-अलग जगह मतगणना करवाई जाएगी और प्राप्त निर्देशों की पालना होगी। श्री मेहरा ने पोस्टर, बैनर, स्टीकर्स के लिए शहर को बदरंग करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो गया है। ऎसे में कोई उम्मीदवार रैली निकालता है तो गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित, उप सचिव श्री अशोक जैन और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। -----

Created On :   31 Oct 2020 3:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story