दस्तखत कर लेती हैं सोहागपुर जनपद की निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने की है आठवीं तक की पढ़ाई

The elected president of Sohagpur district gets signed, the vice-president has studied up to class VIII
दस्तखत कर लेती हैं सोहागपुर जनपद की निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने की है आठवीं तक की पढ़ाई
शहडोल दस्तखत कर लेती हैं सोहागपुर जनपद की निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने की है आठवीं तक की पढ़ाई

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जनपद पंचायत सोहागपुर में सदस्य के रूप में चुने गए 25 में से 12 सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने स्कूल का मुंह नहीं देखा। इनमें 7 ऐसे सदस्य हैं जो दस्तखत करना और कुछ अक्षरों की पहचान अवश्य रखते हैं। पांच सदस्यों को अक्षर ज्ञान भी नहीं है। 5 महिलाएं निरक्षर तथा 7 पुरुष साक्षर हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष हीरावती कोल उनमें से हंै जो दस्तखत कर लेती हैं। जबकि नव निर्चाचित उपाध्यक्ष शक्ति सिंह ने आठवीं तक की ही शिक्षा ग्रहण किया है। नामांकन दाखिल करते समय उक्त अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए शपथ पत्र में शिक्षा के संबंध में जो जानकारी दी है उसके अनुसार चुने गए 25 सदस्यों में 15 महिलाएं हैं। इनमें 6 ने 12 वीं से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण किया है, जबकि 9 ने शिक्षा हासिल नहीं किया। वहीं चुने हुए 10 पुरुष सदस्यों में 3 ने अपने आपको साक्षर बताया है तथा अन्य ने हायर सेकेडरी व स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण किया है।
एमफिल हैं वार्ड 10 से सदस्य शिल्पी पांडेय
वार्ड क्रमांक 10 से निर्चाचित हुईं 31 वर्षीय शिल्पी पांडेय सोहागपुर जनपद के निर्वाचित सदस्यों में सबसे अधिक शिक्षित हैं। जिन्होंने एमए एमफिल तक की पढ़ाई की है। उच्च शिक्षित अन्य महिला सदस्यों में वार्ड 22 से निर्वाचित अंजू शुक्ला स्नातक, 12 से चुनी गईं मधु श्रीवास्तव बीए, वार्ड नंबर 3 से निर्वाचित ऊषा बैगा स्नातक तथा दो सदस्यों ने 10 वीं व 12 वीं तक ही पढ़ाई की है। 
पुरुष सदस्यों में विधि की डिग्रीधारी भी
निर्वाचित जनपद सदस्यों में वार्ड क्रमांक 7 से विक्रम सिंह ने एलएलबी की डिग्री हासिल किया हुआ है। इनके अलावा वार्ड 24 से अभिषेक द्विवेदी ने बीकाम, वार्ड 19 से चुने गए राजेश कोल ने पोस्ट ग्रेज्युएट की शिक्षा ली है। बाकी सदस्यों ने 8 वीं से लेकर 12वीं तक ही शिक्षा ली हैै।

Created On :   28 July 2022 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story