शिक्षा विभाग ने की तैयारी पूरी, 19 फरवरी को होगा आयोजन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
ओलंपियाड परीक्षा में 10 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल शिक्षा विभाग ने की तैयारी पूरी, 19 फरवरी को होगा आयोजन

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले में ओलंपियाड आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है। जिला शिक्षा केंद्र में इसकी सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। जिले के 51 जनशिक्षा केंद्र में 10 हजार 312 छात्र इस ओलंपियाड में भाग में लेंगे। इस परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है। इसमें एक भाग दूसरी व तीसरी के छात्रों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरे भाग में चौथी और पांचवीं के छात्रों को शामिल किया गया है। तीसरे भाग में 6टवीं से आठवीं के छात्रों को शामिल किया गया है। प्राथमिक में सिर्फ अंग्रेजी व माध्यमिक में अंग्रेजी के साथ गणित विज्ञान प्राथमिक में सिर्फ अंग्रेजी विषय के शामिल किया गया है। वहीं माध्यमिक में अंग्रेजी के साथ गणित विज्ञान विषयों को शामिल किया गया है। प्राथमिक में यदि छात्रों की संख्या की बात करें तो दूसरी कक्षा में 943 छात्र,तीसरी कक्षा में 1006 छात्र, चौथी में 1027 छात्र पांचवीं में 1086 छात्र इस आलंपियाड में शामिल होंगे। वहीं माध्यमिक में छटवीं से आठवीं तक 6246 छात्र सहित कुल 10312 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। ओलंपियाड जिले के सभी 51 जनशिक्षा केंद्रों में संचालित किया जाएगा।

पहली बार प्राथमिक कक्षाओं के छात्र शामिल

पहली बार प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड परीक्षाएं आयोजित की जा रही रही हैं। इस बार दूसरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व हिंदी विषयों की ओलंपियाड परीक्षाएं एक साथ ली जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। इसे प्रश्न मंच का नाम दिया गया है। अभी तक सभी विषयों में अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती रही है, लेकिन इस बार सभी विषयों के लिए एक साथ ओलंपियाड परीक्षाएं ली जाएंगी। जन शिक्षा केंद्र स्तर पर 19 जनवरी को आयोजित की जा रही हैं।

ओएमआर सीट के माध्यम से होगा एग्जाम

विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों में ओलंपियाड में शिरकत करने का मौका मिलेगा। इसमें विद्यार्थियों को ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा देनी होगी। इसमें विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता का परीक्षण होग। स्कूलों में भी इसकी तैयारी कराई जा रही है। ओलंपियाड के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी जाती है। कलेक्टर अविप्रसाद व डीईओ पृथ्वीपाल सिंह के निर्देशन में जिले के उत्कृष्ट  माधवनगर स्कूल में सुबह 6 बजकर 20 मिनिट पर सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी विकासखंडों में बड़वारा में नौ केंद्र, बहोरीबंद में नौ केंद्र, ढीमरखेड़ा में 9 केंद्र, कटनी में आठ केंद्र, रीठी में सात केंद्र, विजयराघवगढ़ में 9 केंद्र बनाए गए हैं।

इनका कहना है

आलंपियाड के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। 51 जनशिक्षा केंद्रों में यह आयोजन किया जाएगा।
-सुवरण सिंह राजपूत, एपीसी एकेडिमिक
 

Created On :   16 Jan 2023 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story