- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- व्यापारी के ड्राइवर ने अपने भांजे...
व्यापारी के ड्राइवर ने अपने भांजे के साथ मिलकर की थी लूट - पुलिस ने 20 लाख रुपए कट्टा बाइक की जप्त
डिजिटल डेस्क छतरपुर । ड्राइवर सादिक ने अपने भांजे सलमान उर्फ सोनू के साथ रची थी लूट की घटना। आरोपी सोनू ने नेशनल हाईवे पर जा रही गाड़ी को पंचर होने पर किया था गुमराह। इसके बाद कट्टा लेकर हुआ था गाड़ी में दाखिल। सुनसान इलाके में ले जाकर 20 लाख रुपए से भरा बैग लूटा था।वसिविल लाइन पुलिस ने आरोपी सादिक एवं सलमान उर्फ सोनू पर मामला किया दर्ज। व्यापारी शेख फहीम अपने ड्राइवर के साथ कटनी जा रहा था 20 लाख रुपए लेकर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बृजपुरा के आगे की थी घटना। एएसपी समीर सौरभ, सीएसपी उमेश शुक्ला, सिविल लाइन टीआई धर्मेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक दिलीपकरण नायक, एएसआई राजेंद्र बागरी, प्रधान आरक्षक सतीश त्रिपाठी, आरक्षक दिनेश, धर्मेंद्र चतुर्वेदी हरचरण की टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ा। घटना में उपयुक्त कट्टा कारतूस ओर रुपए एवं बाइक हुई जब्त।
ये है पूरा मामला
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बृजपुरा अतनिया गांव के पास कार सवार व्यापारी के चचेरे भाई के साथ हुई 20 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने कार चालक मोहम्मद सादिक व एक अन्य को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है। बुधवार की शाम हुई लूट की घटना के बाद से ही कार चालक संदेह के घेरे में आ गया था। बताया जा रहा है कि व्यापारी मोहम्मद साजिद का चचेरा भाई फहीम पर जब लुटेरे युवक ने कट्टा अड़ाया और कार को बृजपुरा से सुनसान जगह अतनियां गांव की तरफ ले गया और कार को एक सूनसान जगह पर रोक कर धमकी दी कि रुपयों से भरा बैग उसके हवाले करे, तभी कार चालक ने कार की डिग्गी खोलकर रुपयों से भरा सड़क के किनारे झाडिय़ों में फेंक दिया। जिसे लेकर लुटेरा युवक फरार हो गया।
कार चालक को रुपयों के बारे में थी जानकारी
मऊ दरवाजा निवासी व्यापारी मोहम्मद साजिद का कबाड़ का काम है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कटनी में एक व्यापारी को पैसों का भुगतान करना था। पैसों के भुगतान करने के लिए चचेरे भाई फहीम को कार चालक के साथ कटनी भेजा था, लेकिन इसी बीच उनके मुंह से निकल गया कि पैसा लेकर कटनी जाना है। व्यापारी का कहना है कि पूर्व में भी वे पैसों का भुगतान करने के लिए कार से आते जाते रहे हंै, लेकिन कार चालक को पहले से नहीं बताते थे कि कहां जाना है। इस बार कार चालक को पता था कि पैसे लेकर कटनी जाना है। लिहाजा कार चालक को पहले से रुपयों की जानकारी थी।
Created On :   4 Sept 2020 3:19 PM IST