3 थानों की पुलिस का घेरा तोड़कर मवेशियों से लोड ट्रक लेकर थाने में घुसा ड्राइवर

the driver entered the police station with a truck loaded with cattle
3 थानों की पुलिस का घेरा तोड़कर मवेशियों से लोड ट्रक लेकर थाने में घुसा ड्राइवर
सतना 3 थानों की पुलिस का घेरा तोड़कर मवेशियों से लोड ट्रक लेकर थाने में घुसा ड्राइवर

डिजिटल डेस्क, सतना। तीन थानों की पुलिस को चकमा देते हुए दुस्साहसी ड्राइवर गंगा प्रसाद अहिरवार पुत्र जगपत प्रसाद 24 वर्ष, निवासी शेरगंज थाना सिविल लाइन ने मवेशियों से लोड ट्रक (क्रमांक एमपी 19 एचए- 0092) को सीधे थाने के अंदर घुसेड़ दिया। इस दौरान आरोपी ने बेला में सिपाही को कुचलने का प्रयास किया तो रामपुर में बेरिकेट तोड़ दिया। पुलिस की गिरफ्त में आने पर आरोपी ड्राइवर ने अपने मालिक आनू खान निवासी खूंथी, के कहने पर ही ट्रक को नादन-देहात, अमरपाटन में न रोककर सीधे रामपुर बाघेलान थाने में लाकर खड़ा करने का खुलासा किया, जिस पर पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है। रामपुर बाघेलान पुलिस ने बताया कि कटनी की तरफ से मवेशियों से लोड ट्रक के आने की सूचना पर नादन-देहात पुलिस ने घेराबंदी की, मगर आरोपी ड्राइवर गंगा प्रसाद नाकाबंदी तोड़कर आगे बढ़ गया, तब अमरपाटन में घेरने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी वहां से चकमा देकर भाग आया। इसके बाद बेला चौकी पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वहां सिपाही को ही चपेट में लेने का दुस्साहस दिखाकर आगे बढ़ गया। इतना ही नहीं दुस्साहसी ड्राइवर ने रामपुर बाघेलान थाने से कुछ मीटर पहले लगे बेरिकेट भी उड़ा दिए। आखिर में वह ट्रक लेकर खुद ही थाने में घुस गया, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
ट्रक में मिले 27 मवेशी और 60 लीटर शराब ---
थाने में ट्रक रुकने पर पुलिस ने आरोपी गंगा प्रसाद को हिरासत में लेकर तलाशी कराई तो ट्रक के पिछले हिस्से में 27 भैंस-पड़ा लोड मिले, जबकि केबिन से गैलन में भरी 60 लीटर हाथ भट्ठी शराब हाथ लगी। तब आरोपी के खिलाफ धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, धारा 4 व 6 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम की कायमी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जब्त मदिरा, मवेशी और ट्रक की कीमत 20 लाख 86 हजार रुपए निकाली गई।
मजदूरों के लिए थी मदिरा ---
आरोपी गंगा प्रसाद ने बताया कि देशी शराब का इस्तेमाल ट्रक में मवेशी चढ़ाने और उतारने वाले मजदूरों को पिलाने में किया जाता है। उक्त ट्रक समीर सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद सादाब सिद्दीकी निवासी जवाहर नगर गली नम्बर-6, थाना सिटी कोतवाली के नाम पर पंजीकृत है, जिसकी भूमिका की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई आरके शुक्ला, प्रधान आरक्षक तुलसीदास, आरक्षक विश्वदीप तिवारी, अनूप मिश्रा और प्रवीण तिवारी शामिल थे।

Created On :   29 Aug 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story