नगर परिषद अध्यक्ष-CMO के विवाद का अंत, कलेक्टर ने कराई सुलह

The dispute between the City Council Chairman and the CMO ends
नगर परिषद अध्यक्ष-CMO के विवाद का अंत, कलेक्टर ने कराई सुलह
नगर परिषद अध्यक्ष-CMO के विवाद का अंत, कलेक्टर ने कराई सुलह

डिजिटल डेस्क दमोह हटा। नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारियों, व पदाधिकारियों की बीच चल रही खीचतान गुरुवार को भी जारी रही और इस दौरान नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों द्वारा एसडीएम नारायण सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगो को लेकर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र हजारी की अगुवाई में तीन घंटे तक अनुविभागीय कार्यालय के सामने बैठे रहे। वही दूसरी ओर नगरपालिका अधिकारी के समर्थन करते हुए विधायक उमादेवी खटीक व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल के नेतृत्व में अपने साथियो के साथ नारेबाजी करते हुए रेस्ट हाउस पहुचें जहां आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के हटा दौरा कार्यक्रम में हैलीपेड की जगह का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर डां.श्रीनिवास शर्मा व पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के समक्ष नगरपालिका में चल रही आपसी खींचतान के संदर्भ एवं नगरपालिका सीएमओ प्रियंका झारिया के खिलाफ हुई शिकायतों को झूटा बताया
आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी
कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा व पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल की उपस्थिति की खबर मिलने पर पहले भाजपा नेतृत्व में आये पार्षद व जनप्रतिनिधियो ने कलेक्टर एसपी से मुलाकात की गई और अपना पक्ष रखते हुए सीएमओ प्रियंका झारिया का समर्थन किया वहीं वहीं धरने पर बैठे नगरपालिका के कर्मचारियों की इसकी भनक लगते ही वह धरने से उठकर सीधे रेस्ट हाउस पहुंचे अपना पक्ष रखने लगे। दोनो गुटो की उपस्थिति को देखकर किसी भी विवाद की स्थिति को टालने के उद्देश्य से दोनो अधिकारियों द्वारा दोनो पक्षो की बाते बारी-बारी से सुनी। इस दौरान जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष अरूणा तंतवाय व पार्षदो द्वारा सीएमओ की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अवगत कराया तो वहीं भाजपा पार्षदो ने परिषद की बैठक व अन्य वित्तीय मामलो को उठाया गया।
कार्यालय बंद होने पर लगाई फटकार
दोनो पक्षों को सुनने के बाद कलेक्टर द्वारा पहले तो नगरपालिका के कर्मचारियों को गुरुवार को कार्यालय बंद रखने पर जमकार फटकार लगाई उसके बाद नगर पालिका के वित्तीय रिकाडों को जिला से टीम गठित कर जांच कराने की बात कहीं गई। वहीं सीएमओ प्रियंका झारिया को भी अध्यक्ष के सम्मान करने की एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियो से व्यवहार पूर्ण रवैया अपनाने की हिदायत दी गई।
दोनो पक्षो द्वारा लगाये जा रहे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को सुनकर कलेक्टर एसपी द्वारा बंद कमरे में सीएमओ, नगरपालिका अध्यक्ष, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस नेता को बैठाकर आपसी तालमेल व दोनो में चले आ रहे विवाद को समझाईस देकर मान सम्मान देने की बात करते हुए आपसी सुलह कराया गया। इसके साथ ही परिषद द्वारा विकास कार्यो को को गति प्रदान कर सुचारू ढंग से कार्य को संपादित करने की बात रखी गई। इस दौरान कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि यदि सीएमओ व कर्मचारियों को कोई परेशानी है एक दूसरे से तो पहले मुझे अवगत कराये उसके बाद कोई कदम उठाया जाए और जो भी समस्याएं होगी उसका निराकरण किया जायेगा।

 

Created On :   22 Dec 2017 2:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story