फिर शर्मसार हुई मानवता... जिला अस्पताल परिसर में रातभर पड़ा रहा शव, झूम गई थी चीटियां

ॉ the dead body was lying overnight in the district hospital premises, the ants were stunned
फिर शर्मसार हुई मानवता... जिला अस्पताल परिसर में रातभर पड़ा रहा शव, झूम गई थी चीटियां
छिंदवाड़ा फिर शर्मसार हुई मानवता... जिला अस्पताल परिसर में रातभर पड़ा रहा शव, झूम गई थी चीटियां

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई। रातभर से पड़े एक अधेड़ के शव पर चीटियां और मक्खियां झूम गई थी। रविवार को मृतक के परिजनों को यहां से गुजरने वाले लोगों ने जानकारी दी। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
अस्पताल परिसर की पुरानी आईसीयू गेट पर रविवार दोपहर एक अधेड़ का शव देखा गया। जिसकी शिनाख्त छोटा तालाब के समीप रहने वाले ५१ वर्षीय श्रवण पिता मनकूराम गुप्ता के रूप में हुई। श्रवण की मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे छोटे भाई मन्नु गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों श्रवण को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अक्सर कहीं भी निकल जाया करता था। पत्नी और बच्चे भी नागपुर में रहते है। रविवार को उन्हें परिचितों से जानकारी मिली कि श्रवण का शव अस्पताल परिसर में पड़ा है। वहीं अस्पताल चौकी पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अस्पताल स्टाफ को पता ही नहीं-
अस्पताल की पुरानी आईसीयू के गेट पर रविवार को शव पड़ा हुआ था। लगभग रात भर से पड़े शव पर अस्पताल स्टाफ या अन्य किसी की नजर नहीं पड़ी। रविवार दोपहर लगभग दो बजे यहां से गुजरने वाले लोगों ने शव पड़े होने की सूचना मृतक के परिजनों तक पहुंचाई।
इस तरह का यह दूसरा मामला-
बीती २३ मई को जिला अस्पताल के गेट नम्बर एक युवक का शव मिला था। कई घंटों तक पड़े रहने की वजह से मृतक की आंख और चेहरे पर चीटियां लग गई थी। लगभग ३० वर्षीय मृतक की शिनाख्त न होने पर नगरनिगम की मदद से कोतवाली पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार कराया था।

Created On :   13 Jun 2022 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story