- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- कब्र से निकाला गया युवक का शव -...
कब्र से निकाला गया युवक का शव - प्रेमिका ने दफना दिया था घर के अंदर
डिजिटल डेस्क सीधी। जिले के कुसमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के करौंटी गांव में प्रेमिका ने अपने प्रेमी के शव को अपने ही घर में दफना दिया । प्रेमिका के अनुसार प्रेमी ने उस समय फांसी लगा ली थी जब वह लकड़ी लेने जंगल गई थी । प्रेमिका ने पुलिस को बयान दिया है कि जब मृतक की आत्मा उसे परेशान करने लगी तो उसने इस घटना की जानकारी उसके परिजनों की दी । दफनाए गए मृत प्रेमी के शव को पुलिस द्वारा कब्र खुदवा कर निकलवाया गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सारिसताल टोला निवासी युवती की पहचान अनचाही कॉल के दौरान हुई थी। और फिर मोबाइल के माध्यम से मोहब्बत हो गई थी। इस बीच मृतक उसे दो बार हैदराबाद ले गया था। प्रेमिका के अनुसार वापस आने पर वह मेरे ही घर परं रहता था। यह वाकया फरवरी 2017 से अनवरत चलता रहा है। इसी बीच 6 दिसंबर को हम दोनों के बीच रात्रि में विवाद हुआ। तथा 7 दिसंबर को दोपहर तकरीबन 2 बजे उसने फांसी लगा ली। जब मैं जंगल से वापस आई तो प्रेमी के गले में फंदा लगा हुआ था, और जमीन में दीवाल के सहारे टिका हुआ था। देखने पर पता चला कि प्रेमी की मौत हो गई थी। बताया कि हंसिया से फांसी काटकर घर के अन्दर एक छोटे से कमरे मे रात 11 बजे से गड्ढा खोदना शुरू किया तथा रात्रि तकरीबन 3 बजे उसी गड्ढे मे दफना दिया, और मिट्टी से पाटकर ऊपर से कोदौ का पुआल डाल दिया। युवती ने बताया मृत आत्मा से परेशान होकर दो माह बाद प्रेमिका मृतक प्रेमी के घर 15 फरवरी को सूचना देने पहुंच गई। जिसके बाद रामनगर थाना प्रभारी ने कुशमी थाना प्रभारी बी एन योगी को सूचना देकर घटना की तस्दीक करने करने कहा। तत्पश्चात 17 फरवरी को युवती के घर पहुंच कर घटना की तस्दीक नायब तहसीलदार कुशमी मणिराज सिंह बागरी, एसडीओपी कुशमी अभिनव कुमार बांद्रे, टीआई कुशमी बी एन योगी, चौकी प्रभारी पोड़ी आकांक्षा पाण्डेय एस एफ एल टीम सिंगरौली द्वारा भी देर शाम तस्दीक की गई थी।सभी अधिकारियों तथा मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमिका और उसकी मां ने मिट्टी हटाकर तकरीबन दो घंटे बाद चादर से बंधा हुआ शव गड्ढे से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात घटना स्थल का मौका पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए ले जाने को परिजनों को सौंप दिया गया है।
Created On :   19 Feb 2020 6:17 PM IST