केलमनिया बांध के फूटने का खतरा, आधी रात ओवरफ्लो, मेढ़ तोडक़र निकाला पानी

The danger of bursting of the Kelmaniya dam, overflow at midnight, the water removed by breaking the dam
केलमनिया बांध के फूटने का खतरा, आधी रात ओवरफ्लो, मेढ़ तोडक़र निकाला पानी
शहडोल केलमनिया बांध के फूटने का खतरा, आधी रात ओवरफ्लो, मेढ़ तोडक़र निकाला पानी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। केलमनिया जलाशय योजना में निर्मित बांध के फूटने के खतरे के बीच जलसंसाधन विभाग ने रविवार की आधी रात बुढ़ार से पोकलेन मशीन बुलवाकर ओवरफ्लो से पानी निकासी का इंतजाम किया। इस बीच किसानों ने बांध निर्माण में गुणवत्ता जांच की मांग की। आरोप लगाया कि जलसंसाधन विभाग द्वारा बांध निर्माण में गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया। बांध में लीकेज के बाद बोरी से पानी रोका गया। दबाव कम करने के लिए ओवरफ्लो से पानी निकाला गया। किसान रामनारायण, कुंती शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, राजनारायण, छोटे कोल, शिवा कोल, प्रफुल्ल कोल, प्रेमलाल महरा, हीरालाल महरा, बसंत, राजेंद्र गुप्ता, दयानिधान, सुरेंद्र पांडेय, जनक देव सहित अन्य ने बताया कि आधी रात ओवरफ्लो का हिस्सा तोडऩे के कारण फसल को नुकसान पहुंचा। किसानों ने पूरे मामले पर दोषियों पर कार्रवाई के साथ ही नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।

Created On :   30 Aug 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story