सिरफिरे युवक ने की पॉवर ट्रांसफार्मर में की तोड़ फोड़

The crazy young man sabotaged the power transformer
सिरफिरे युवक ने की पॉवर ट्रांसफार्मर में की तोड़ फोड़
दो दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित सिरफिरे युवक ने की पॉवर ट्रांसफार्मर में की तोड़ फोड़

डिजिक्टल डेस्क  कटनी । बड़वारा थाना क्षेत्र के भुड़सा में एक सिरफिरे युवक ने पॉवर ट्रांसफार्मर में तोड़ फोड़ कर दी। जिससे लगभग 25 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अब प्रभावित गांवों में बमुश्किल दिन भर में 3-4 घंटे बिजली सप्लाई हो पा रही है। कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर बड़वारा थाना में आरोपी युवक पप्पू प्यासी के खिलाफ धारा 294, 427, 458 आईपीसी एवं विद्युत अधिनियम की धारा 139,140, एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।  विद्युत कार्यालय बड़वारा के कनिष्ठ अभियंता शेख अकील द्वारा दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि 6 अक्टूबर के तड़के चार बजे 133 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र भुड़सा में आरोपी  पप्पू प्यासी ने घुसकर 5 एबीए  क्षमता वाले पॉवर ट्रांसफार्मर का रिले घुमा दिया जिससे पॉवर ट्रांसफार्मर खराब हो गया। वहां ड्यूटी कर रहे आपरेटर प्रभात कुमार महोबिया ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर जातिगत अपशब्द कहकर अपमानित किया। पॉवर ट्रांसफार्मर फेल होने से आधा दर्जन फीडर के 25 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कनिष्ठ अभियंता शेख अकील ने बताया कि नवरात्रि के कारण एक ओर बिजली की डिमांड बढ़ गई तो दूसरी ओर पॉवर ट्रांसफार्मर में तोडफ़ोड़ से गांवों को 3-4 घंटे ही बिजली दे पा रहे हैं। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
वैकल्पिक व्यवस्था
मप्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा के अनुसार भुड़सा में 5 एबीए का पॉवर ट्रांसफार्मर तोड़-फोड़ होने के बाद 3.15 एमबीए को दूसरा पॉवर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे प्रभावित गांवों को तीन-चार घंटे किसी तरह बिजली आपूर्ति की जा रही है।

Created On :   9 Oct 2021 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story