नई बन रही सीसी रोड में उभर रहीं दरारें, सूखी सीमेंट डालकर छुपा रहे

The cracks emerging in the new CC road, hidden by pouring dry cement
नई बन रही सीसी रोड में उभर रहीं दरारें, सूखी सीमेंट डालकर छुपा रहे
छिंदवाड़ा नई बन रही सीसी रोड में उभर रहीं दरारें, सूखी सीमेंट डालकर छुपा रहे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेड की जा रही चावलपानी से ग्राम बम्हनी तक १०.६५ किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में गुणवत्ता की खामियां सामने आ रही है। दरअसल बम्हनी गांव के भीतर  से गुजरने वाली उक्त सड़क का साढ़े ७ सौ मीटर का हिस्सा सीमेंट कांक्रीट का बनाया जा रहा है। अब तक करीब ६०० मीटर सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण हो चुका है। जबकि शेष निर्माण जारी है। निर्माण के दौरान ही सीसी रोड में लंबी-लंबी दरारें उभर आई हैं। इन दरारों को सूखी सीमेंट भुरकाकर छुपाया जा रहा है। निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीण सवाल खड़े कर रहे हैं। जबकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीसी रोड में रिच कांक्रीट का उपयोग किया जा रहा है। बाइब्रेशन से फ्लरी ऊपर आने की वजह से मामूली क्रेक हैं, जिसका सड़क की गुणवत्ता पर असर नहीं पड़ेगा।
पुरानी सीसी रोड पर ही ढाल रहे नया कांक्रीट:
चावलपानी-बम्हनी रोड का अपग्रेडेशन हो रहा है। बढ़े ट्रेफिक लोड के अनुसार सड़क अपग्रेड की जा रही है, लेकिन बम्हनी गांव में पुरानी सीसी रोड पर ही नए सीमेंट कांक्रीट की ढलाई की जा रही है। पुरानी सड़क को बिना खोदे बनाई जा रही सीसी रोड में तकनीकी खामियों की वजह से दारारें उभर रही हैं। पूर्व की २० सेमी थिकनेस वाली सीसी रोड पर १२ सेमी की कांक्रीट लेयर डाली जा रही है।
अपग्रेडेशन में खर्च हो रहे ५.५३ करोड़ रुपए:
सड़क के अपग्रेडेशन में ५.५३ करोड़ रुपए खर्च होना है। सड़क की लंबाई १०.६५ है। जबकि चौड़ाई ३ मीटर से बढ़ाकर ३.७५ मीटर की जा रही है। सड़क की मोटाई भी बढ़ाई जानी है। निर्माण की शुरूआत बम्हनी गांव में सीमेंट कांक्रीट सड़क से की गई है। सीसी रोड के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
डायवर्सन रोड नहीं, पंचायत की रोड पर दौड़ रहे हैवी लोड वाहन:
बम्हनी गांव में पीएमजीएसवाय के तहत सीसी रोड तो बनाई जा रही है लेकिन डायवर्सन रोड नहीं बनाया गया है। जिसके चलते पंचायत की रोड से हैवी लोड वाहन गुजर रहे हैं। जिससे पंचायत की रोड को क्षति पहुंच रही है। इसकी शिकायत जनपद सदस्य चंद्रभान शाह ने सीइओ तामिया से की है।
इनका कहना है...
चावलपानी से बम्हनी तक सड़क का कार्य शुरू कराया गया है। सीमेंट कांक्रीट रोड पर दरारें उभरने की जानकारी नहीं है। कल ही टीम भेजकर निर्माण की जांच कराई जाएगी।
 

Created On :   11 March 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story