पानी के लिए अनशन कर रहे बुजुर्ग की हालत बिगड़ी

The condition of the elderly who were fasting for water deteriorated
पानी के लिए अनशन कर रहे बुजुर्ग की हालत बिगड़ी
छिंदवाड़ा पानी के लिए अनशन कर रहे बुजुर्ग की हालत बिगड़ी

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा । गांव की मूलभूत समस्या पुलिया निर्माण पानी और अतिक्रमण हटाने के लिए ग्राम लहगडुआ में 4 दिनों से हड़ताल पर बैठे 65 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार को हालत बिगड़ गई। बुजुर्ग की सुध लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रशासन का अधिकारी नहीं पहुंचे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं तो पूरा गांव भूख हड़ताल पर बैठेगा और चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग भगवानदास विश्वकर्मा ने गांव में पेयजल सहित अन्य समस्याओं के लिए पंचायत स्तर से लेकर सीएम हेल्पलाइन 181 तक शिकायत की। सरकारी दफ्तरों की ठोकर खाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। 7 मार्च से प्रारंभ भूख हड़ताल के आज 4 दिन हो चुके हैं  इसके बावजूद भी कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। भूख हड़ताल कर रहे बुजुर्ग ने भोजन का त्याग कर दिया वे सिर्फ पानी पी रहे हैं। इस वजह से बुजुर्ग की हालत में अब गिरावट देखी जा रही है जिसकी वजह से ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश पनप गया है। ग्रामीणों ने कहा कि संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ग्राम की चिंता नहीं है तो अब हम उन्हें आगामी चुनाव में वोट नहीं डालेंगे, सभी लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के सरपंच, उप सरपंच, सचिव या रोजगार सहायक ने भूख हड़ताल की जानकारी उच्च अधिकारियों को नहीं दी। इसलिए कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि यहां नहीं पहुंच रहे हैं।

Created On :   11 March 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story