मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने लंबित प्रकरणों पर चेताया कई विभागों को

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भदोही मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने लंबित प्रकरणों पर चेताया कई विभागों को


डिजिटल डेस्क,भदोही। मंडलायुक्त विध्यांचल मंडल मिर्जापुर के कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम एवं अन्य एजेंडा बिंदु माह जून की मंडलीय मासिक समीक्षा बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता खुद मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने भदोही जनपद में संचालित विकासपरक योजनाओं के अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। बैठक में शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के साथ-साथ 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के विभिन्न आयामों पर समीक्षा की गई। डीएम ने कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, सिंचाई एवं जल संस्थान, उर्जा, लोकनिर्माण विभाग, कृषि पशुधन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, नगर एवं ग्राम्य विकास, खाद्य एवं रसद विभाग, समाज, महिला, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग, श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, परिवहन विभाग, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था विषयक अद्यतन प्रगति से मंडलायुक्त को अवगत कराया। कमिश्नर ने भदोही के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों व योजनाओं को गुणवतापूर्ण एवं मानक के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कई विभागों के लम्बित प्रकरणों पर अधिकारियों को चेताया कि अब तक किए गए विकास कार्यो एवं लक्षित समय सीमा में पूर्ण करने के दृष्टिगत औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था के कार्यों के साथ कांवारियों के सुगम आवागमन के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्थापन से अवगत कराया। 
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक, पीडीडीआरडीए मनोज राय सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Created On :   16 July 2022 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story