- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रायसेन
- /
- कलेक्टर ने नाबार्ड द्वारा तैयार...
कलेक्टर ने नाबार्ड द्वारा तैयार जिले के लिए 7032.55 करोड़ रू की पीएलपी कार्ययोजना पुस्तिका का किया विमोचन
डिजिटल डेस्क, रायसेन। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल प्राथमिकता क्षेत्र मे लगभग रु 7032.55 करोड़ की रायसेन जिले के लिए संभाव्यता युक्त ऋण योजना तैयार की गयी है। इस कार्ययोजना पुस्तिका का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएलसीसी त्रैमासिक बैठक में विमोचन किया गया। इन संभाव्यता युक्त ऋण योजना में फसल ऋण, कृषि और संबद्ध गतिविधि के लिए ऋण अवधि, कृषि अवसंरचना और अनुषंगी गतिविधियों को मिलाकर कृषि के लिए कुल क्रेडिट संभावित रु 5850.64 करोड़ का आकलन किया गया है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम रु 928.32 करोड़ के साथ बाकी निर्यात क्रेडिट, शिक्षा, आवास, सामाजिक आधारिक संरचना एवं अन्य ऋण की संभाव्यता का आकलन किया गया है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री नरेश तिजारे ने बताया की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना दस्तावेज में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध भौतिक संभाव्यता का बैंक ऋण के माध्यम से दोहन की संभावना का आकलन किया जाता है। इस संभाव्यता आकलन के दौरान सबंधित जिले मे वर्तमान मे उपलब्ध अधोसंरचना, संभाव्यता के पूर्ण दोहन के लिए अपेक्षित अतिरिक्त अधोसंरचना, पिछले वर्ष मे बैंक ऋण प्रवाह और आगामी वर्ष में संभावित अन्य परिवर्तनों को ध्यान में रखा जाता है। इस संभाव्यता युक्त ऋण योजना के प्रॉजेक्शन और सरकार की नीतियों के लिए बैंकिंग क्षेत्र में कितना वित्त उपलब्ध कराया जा सकता है। इस संभाव्यता युक्त ऋण प्रणाली के आधार पर अग्रणी बैंक द्वारा अगले वित्तीय वर्ष के लिए जिले का वार्षिक क्रेडिट प्लान 2021-22 आरबीआई के लीड बैंक स्कीम के तहत बनाया जाना है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक श्री वीवी अय्यर, उपसंचालक पशुपालन विभाग, सहायक संचालक मत्स्यपालन, उप संचालक कृषि, सहित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Created On :   9 Dec 2020 2:10 PM IST