कलेक्टर ने जिले में हाटबाजार नहीं लगाने तथा रात्रि 09 बजे तक बाजार बंद कराने के दिए निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कलेक्टर ने जिले में हाटबाजार नहीं लगाने तथा रात्रि 09 बजे तक बाजार बंद कराने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, रायसेन। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शासन द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाया जाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को समझाईश दी जाए कि यदि कोई ग्राहक मास्क लगाए बिना सामान लेने आता है तो उसे सामान विक्रय नहीं किया जाए। साथ ही दुकानदार स्वयं भी मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई दुकानदार मास्क नहीं लगाने वाले ग्राहक को सामान विक्रय करता है, दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराते हुए अनावश्यक रूप से अधिक लोगों को एकत्रित करता है तो संबंधित दुकानदार पर चालानी कार्यवाही करते हुए एक दिन के लिए दुकान बंद कराई जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले में हाट बाजार नहीं लगाए जाने और रात्रि 09 बजे तक बाजार बंद कराने के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही सम्पूर्ण जिले में गुमाश्ता एक्ट के तहत सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से दुकानें बंद कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने पुलिस अधीक्षक श्रीमत मोनिका शुक्ला से कहा कि मास्क नहीं लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर 100 रूपए का जुर्माना लगाया जाए। साथ ही सभी थानों को सेनेटाईज कराने सहित सेनेटाइजर, मास्क उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने कृषि उपज मण्डी अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों तथा फसल विक्रय के लिए आने वाले लोगों से मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। यदि व्यापारी, नागरिक मास्क नहीं लगाते हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विवाह समारोह में रात्रि 10 बजे के बाद सम्पन्न होने वाले रीति-रिवाजों में कम से कम परिजन ही उपस्थित रहें। उन्होंने दरगाह शरीफ पर प्रारंभ हो रहे उर्स में चिकित्सक तथा स्टॉफ की ड्यूटी लगाने के निर्देश सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री को दिए। उन्होंने सीएमओ को नगरीय निकायों में कचरा वाहनों के माध्यम से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के प्रति एनाउन्समेंट कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, सीएमएचओ श्री दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, डॉ एसी अग्रवाल, होमगार्ड कमान्डेन्ट श्रीमती नीलमणी लाड़िया, सीएमओ श्री आरडी शर्मा भी उपस्थित थे।

Created On :   25 Nov 2020 2:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story