परिजन का शव मांगा तो सीएमओ ने जड़ दिए थप्पड़

The CMO slaps the dead body if the familys body is asked for
परिजन का शव मांगा तो सीएमओ ने जड़ दिए थप्पड़
परिजन का शव मांगा तो सीएमओ ने जड़ दिए थप्पड़



डिजिटल डेस्क  बालाघाट। एक तरफ लोग कोरोना से अपनों को खोने के गम में हैं तो दूसरी तरफ सरकारी अफसर सभी मानवीय मूल्य भुलाकर सवालों के घेरे में आ रहे हैं। मामला लांजी क्षेत्र का है, जहां नगर परिषद सीएमओ द्वारा यहां के सरकारी अस्पताल परिसर के बाहर एक व्यक्ति से धक्का-मुक्की के साथ उसे थप्पड़ मारने और बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति के संबंधी की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। वह शव की मांग कर रहा था, ताकि शव का अंतिम संस्कार कर सके, लेकिन प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार शव परिवार को न देकर उसका अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में था। इसी बात को लेकर सीएमओ देवेंद्र कुमार मर्सकोले का युवक से विवाद हो गया। सीएमओ द्वारा युवक को संवदेनाएं देने के बजाय थप्पड़ जड़ दिए। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  
ऐसा नहीं करना था, लेकिन युवक गलत था-
इस संबंध में सीएमओ देवेंद्र कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि कोरोना से एक मरीज की बीती रात मौत हो गई थी। मृतक के बेटे को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में बताकर शव नहीं दिए जाने के बारे में आश्वस्त कर लिया गया था। लेकिन पुत्र के साथ आए उसके दो रिश्तेदारों ने शराब पीकर बदसलूकी की और गाली-गलौच की। बार-बार समझाने के बाद भी वो गाली-गलौच करते रहा। इस दौरान मैंने आपा खो दिया और विवाद बढ़ गया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन वो युवक गलत था।
इनका कहना है-
विवाद करने वाले युवक के संबंधी की करोना से मृत्यु हो गई थी। वह शव मांग रहा था, लेकिन प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार शव परिवार को न देकर उसका अंतिम संस्कार करवाने की तैयारी में था। उक्त युवक द्वारा रात में भी शराब पीकर अस्पताल में विवाद किया गया था। आज भी वह अधिकारी को गाली-गलौच कर रहा था। इस पर नगर पालिका सीएमओ संयम नहीं रख पाए और मारपीट कर दी, जो गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
रविंद्र परमार, एसडीएम, लांजी

Created On :   26 April 2021 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story