राशन दुकान ने बांट दिया यूरिया मिक्स चावल

The case of Surlakhapa of Harrai, 94 kg of rice given to five families, urea came out
राशन दुकान ने बांट दिया यूरिया मिक्स चावल
छिंदवाड़ा राशन दुकान ने बांट दिया यूरिया मिक्स चावल

 डिजिटस डेस्क  छिंदवाड़ा। आदिवासी ब्लॉक हर्रई के सुरलाखापा में पीडीएस के अनाज वितरण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां की राशन दुकान से उपभोक्ताओं को यूरिया मिक्स चावल बांट दिया गया। राशन दुकान से घरों में पहुंचे अनाज पर जब महिलाओं की नजर पड़ी तो लापरवाही सामने आई।  शिकायत पर खाद्य विभाग में हडक़ंप मच गया। हर्रई से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जांच करने पहुंचे। जिसमें पांच परिवारों को दिए गए चावल में यूरिया मिक्स पाया गया। इन परिवारों को कुल ९४ किलो चावल बांटा गया था। शिकायत के बाद उक्त चावल वापस लेकर दूसरा दिया गया। खैरियत तो यह कि जिन परिवारों में यूरिया मिक्स चावल पहुंचा उनमें से किसी भी ने उक्त चावल खाया नहीं। यूरिया युक्त चावल खाने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता था। सुरलाखापा में ९५० राशन कार्डधारी हैं, जिन्हें पीएम कल्याण योजना और रेग्यूलर वितरण प्रणाली के तहत दो-दो माह का अनाज दिया जा रहा है।
उपभोक्ताओं का कहना... दो दिन पहले ही लाए थे राशन दुकान से अनाज
ग्रामीण रामकुमार गोस्वामी, महेश धुर्वे, सियाराम सरेयाम, रामभरोस सरेयाम और अशोक धुर्वे के घरों में पहुंचे अनाज में यूरिया पाया गया। इनका कहना है कि मंगलवार को ही सभी ने राशन दुकान से अनाज लाया था। घर लाने के बाद चावल में यूरिया नजर आया। अधिक मात्रा में यूरिया मिक्स होने पर सोसायटी प्रबंधक को अवगत कराया गया।
सोसायटी प्रबंधक का कहना- दो बोरियां हाथ से सिली हुई आईं थी:
सुरलाखापा सोसायटी प्रबंधक मुबीन खान का कहना है कि सोमवार को अमरवाड़ा गोदाम से अनाज परिवहन हुआ था। सोमवार से ही वितरण शुरू कर दिया था। जिन परिवारों ने चावल में यूरिया की सूचना दी है, उन्होंने मंगलवार को अनाज लिया था। दो बोरियां हाथ से सिली हुई आई थीं, वही बोरियों के चावल में शिकायत हो सकती है। बाकी बोरियों का अनाज ठीक है।
इनका कहना है... परिवहनकर्ता को नोटिस देकर लेंगे जानकारी:
चावल में यूरिया मिक्स पाए जाने की सूचना पर सुरलाखापा जाकर जांच की गई। चावल में यूरिया के दाने मिक्स पाए गए। उपभोक्ताओं से उक्त चावल वापस लेकर दूसरा दिया गया है। साथ ही परिवहनकर्ता को नोटिस देकर पूछा जाएगा कि उक्त चावल में यूरिया कहां से और कैसे मिक्स हो गया।
- सरफरोज खान, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
जानिए... यूरिया खाद क्या है:
यूरिया एक कार्बनिक पदार्थ है, यह नीम के पेड़ की निमोलियो से भी बनता है। कार्बनिक रसायन के क्षेत्र में इसे कार्बामाइड भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का रंगहीन, गंधहीन, सफेद, रवेदार जहरीला ठोस पदार्थहै। यह पानी में जल्द घुलकर अपना प्रभाव दिखाता है। खेतों में यूरिया का उपयोग नाइट्रोजनयुक्त रासायनिक खाद के रूप में भी किया जाता है। फसलों में इसके ज्यादा उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो सकता है।

Created On :   21 Jan 2022 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story