जिला अस्पताल में पकड़ाया मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने वाला दलाल
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बहला फुसलाकर निजी अस्पताल ले जाने और आयुष्मान कार्ड बनवाकर इलाज करवाने वाले एक दलाल को अस्पताल स्टॉफ ने बुधवार को पकड़ा। जयसिंहनगर तहसील के बसनगरी से बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाने जगदीश ने बताया कि ऑर्थो वार्ड में बेटे के इलाज के दौरान एक युवक आया और आयुष्मान कार्ड बनवाकर बेहतर इलाज के सपने दिखाए। जगदीश ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज सरकारी अस्पताल में ही करवाना चाहता है और इस तरह से दलाल के लालच देने की जानकारी अस्पताल स्टॉफ को दी। अस्पताल स्टॉफ ने उसे फौरन पकड़ लिया। इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.जीएस परिहार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा रहे हैं।
आयुष्मान कार्ड के नाम पर दलाली
जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने वाले दलाल आयुष्मान कार्ड बनवाकर इलाज करवाने की बात कह रहे हैं। जाहिर इसमें निजी अस्पतालों को बड़ा लाभ होता है और मनमाने बिल बनाकर सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाई जाती है। जिला अस्पताल के सीएस ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   16 July 2022 3:56 PM IST