- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मन्दसौर
- /
- बूथ लेवल एप से मतदाताओं की हो सकेगी...
बूथ लेवल एप से मतदाताओं की हो सकेगी डिजिटल तरीके से पहचान
By - Bhaskar Hindi |13 Oct 2020 10:14 AM IST
बूथ लेवल एप से मतदाताओं की हो सकेगी डिजिटल तरीके से पहचान
डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। विधानसभा उपचुनाव 2020 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में उप चुनाव वाले 19 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को बूथ लेवल एप के उपयोग के बारे में निर्वाचन आयोग के द्वारा बताया गया है। बूथ लेवल एप से मतदाताओं द्वारा मतदान के समय उसकी पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेगी। इसमें मतदाता को प्रदाय वोटर स्लिप को मतदान केन्द्र पर स्केन करते ही उस समय तक कितने मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका है, इसकी पूरी जानकारी सर्वर पर मिल जाएगी और रीयल टाइम में मतदान का प्रतिशत भी ज्ञात हो सकेगा। यदि कोई मतदाता पुन: वोट डालने आ जाता है तो बूथ लेवल एप तत्काल उसकी पहचान कर लेगा। इससे फर्जी मतदान रोकने में सुविधा होगी।
Created On :   13 Oct 2020 3:23 PM IST
Next Story