इकलौते बेटे का शव नदी में मिला, पर्व की खुशियां मातम में बदली 

The body of the only son was found in the river, the joy of the festival turned into mourning
इकलौते बेटे का शव नदी में मिला, पर्व की खुशियां मातम में बदली 
रविवार से लापता था किशोर इकलौते बेटे का शव नदी में मिला, पर्व की खुशियां मातम में बदली 

डिजिटल डेस्क दमोह । सोमवार की सुबह जन्माष्टमी पर नोहटा कस्बा में एक गरीब परिवार के घर में पर्व की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। ग्राम के हल्ले बंसल का 14 वर्षीय बेटा लखन बंसल रविवार को घर से बिना बताए कहीं चला गया था,  जब वह वापस नहीं लौटा से परिवार के सदस्यों ने कस्बा सहित रिस्तेदारों और आसपास के गांव में काफी खोजबीन की। जब वह नहीं मिला तो रविवार की शाम माता-पिता ने नोहटा थाना में आवेदन देकर बच्चे को तलाशने की गुहार लगाई। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर तलाश कर रही थी कि तभी दूसरे दिन सोमवार की सुबह लोगों को सूचना मिली की लखन के कपड़े, जूते पास की नदी के तट पर रखे हुए हैं। इधर खबर लगते ही नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, एएसआई एसएस दुबे मौका स्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाला। बाद में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम के लिए किशोर का शव जबेरा भिजवाया। इधर परिजन रो रोकर हाल बेहाल है। पूरे परिवार में पर्व की खुशियां मातम में बदल गई।
इकलौता पुत्र था
मृतक के परिजन ने बताया कि लखन हल्ले बंसल का एक लौता बेटा था। जबकि दोनों पति-पत्नी मजदूरी करते हैं और कल ही दोनों मजदूरी के लिए घर से बाहर गए थे। जब मजदूरी से वापस लौटे तो लखन उन्हें नहीं मिला। जिसकी थाने में सूचना दी। सोमवार को जब उसका शव नदी से निकाला गया तो माता-पिता बेसुध हो गए। परिवार के अन्य सदस्यों भी रो-रोकर बेहाल हाल है। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि मर्ग दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   30 Aug 2021 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story