दोस्त के साथ निकले छात्र का तीसरे दिन जंगल में दफन मिला शव

पुलिस की सुस्ती पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, 6 घंटे बाद पीएम के लिए ले जाने दिया दोस्त के साथ निकले छात्र का तीसरे दिन जंगल में दफन मिला शव

डिजिटल डेस्क स्लीमनाबाद/बंधी स्टेशन। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत धरवारा हायर सेकेण्ड्री स्कूल में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत छात्र शिवम (16) पिता बसंत यादव निवासी धरवारा का शव अपहरण के तीसरे दिन जंगल में दफन मिला। शिवम गुरुवार शाम करीब 5 बजे अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला हुआ था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने 363 के तहत मामला कायम करते हुए पतासाजी शुरु कर दी थी। शनिवार सुबह शंका के आधार पर परिजन ग्रामीणों के साथ किशोर का पता लगाने जंगल की तरफ गए। मुख्य मार्ग से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर सूनसान जगह मेें गड्ढा ताजी मिट्टी से भरा हुआ मिला। मिट्टी के ऊपर शव का पैर दिखाई दे रहा था। जिसके बाद परिजनों ने गड्ढे की खुदाई करते हुए मिट्टी निकाली तो उसके अंदर किशोर का शव दफन रहा। पुलिस की सुस्ती पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया।  
जंगल में पहुंचे थे संदेही
एक तरफ अपह्त शिवम का पता लगाने के लिए परिजन जान-पहचान वालों के यहां और थाने के चक्कर काट रहे थे। वहीं जिस दोस्त के साथ शिवम निकला था। उस दोस्त के परिजन जंगल में पहुंचे हुए थे। जंगल से निकलते किसी ने इन्हें देख लिया था। पूछने पर बताया कि वे शिवम को खोजने आए हुए हैं। जिसके बाद अपह्त किशोर के परिजनों का यह शंका यकीन में बदल गया।
विरोध में किया प्रदर्शन
शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर उतर गया। परिजनों का कहना था कि सूचना पर पुलिस ने फौरन एक्शन नहीं लिया। जिसके चलते आरोपियों ने शिवम को मौत के घाट उतार दिया, जबकि परिजनों ने सूचना में इस बात की जानकारी दी थी कि किसके साथ वह गया हुआ है। इसके बावजूद पुलिस साथ में जाने वाले दोस्त से किसी तरह से पूछताछ नहीं की। साथ ही समय पर सूचना भी पुलिस ने दर्ज नहीं की। पुलिस और ग्रामीणों के बीच इस दौरान झूमा-झपटी भी हुई। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में धरवारा में पुलिस बल मौजूद रहा। परिजनों का कहना रहा कि यदि समय रहते पुलिस एक्शन में आ जाती तो यह दिन देखने को नहीं मिलता। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य मार्ग में ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे। मौके पर बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह भी पहुंचे। एसडीओपी मोनिका तिवारी, थाना प्रभारी संजय दुबे के साथ समीप जिले का पुलिस बल भी यहां मौजूद रहा।
इनका कहना है
शिवम के शव को देर शाम पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला कायम कर लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जिसके बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।
मनोज केडिय़ा, एएसपी कटनी

Created On :   8 Jan 2022 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story