- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- रहवासी इलाके में घुसा भालू...
रहवासी इलाके में घुसा भालू -रेस्क्यू टीम ने पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल मे छोड़ा
डिजिटल डेस्क छतरपुर । बमीठा रहवासी इलाके में भालू घुस जाने से वहां दहशत का माहौल बन गया । बताया जाता है कि सुबह लोगों ने भालू को बमीठा राजकुमार मेडिकल के पीछे देखा गया था । बगल में लगे सी सी टी कैमरा में भालू को देख पुष्टि की गई लोगो ने बमीठा प्रभारी संदीप दीक्षित को सूचना दी इसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना को सूचना दी । पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया जिस पर जे पी मिश्रा रेंज ऑफिसर छतरपुर के नेतृत्व में रेस्कयू चला एक घंटा के बाद भालू को सुरक्षित पिंजरा में बंद करके भालू को पन्ना नेशनल पार्क के जंगल मे छोडा । भालू क्षत्रिय वन विभाग छतरपुर के क्षेत्र में घुसा था रेन्ज ऑफिसर जे पी मिश्रा की टीम में राम नरेश पाण्डे, पवन शर्मा, ब्रजेश निरंजन, सलिल रावत, गजेंद्र तिवारी एवं पुलिस बल ने सफलता पूर्वक रेस्कयू किया ।भालू जंगल से भटक कर रहवासी इलाके घुसने की खबर से बमीठा में दहशत का माहौल बना रहा जबतक भालू पकड़ा नही गया
Created On :   31 May 2021 7:32 PM IST