सरेंडर होने आए आरोपी ने कोर्ट परिसर में खाया जहर, हालत गंभीर

The accused who came to surrender ate poison in the court premises, condition critical
सरेंडर होने आए आरोपी ने कोर्ट परिसर में खाया जहर, हालत गंभीर
छिंदवाड़ा सरेंडर होने आए आरोपी ने कोर्ट परिसर में खाया जहर, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर फरार आरोपी ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए जहर पी लिया। हालत गंभीर होने से युवक को जिला अस्पताल से नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार छोटीबाजार निवासी राहुल पिता केशव विश्वकर्मा (३५) के खिलाफ १२ फरवरी की रात पड़ोसी महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट का मामला कोतवाली थाने में दर्ज है। तभी से आरोपी फरार था। मंगलवार दोपहर वह कोर्ट में सरेंडर करने के लिए गया था। इसी दौरान अज्ञात कारणों से उसने कोर्ट परिसर में ्रजहरीली दवा का सेवन कर लिया। दोपहर १.१० बजे करीब उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूछताछ में युवक ने जल्लाद नामक जहर पीने का खुलासा किया। हालत गंभीर बनी होने से उसे नागपुर रेफर किया गया है। उक्त युवक कोर्ट में सरेंडर करने गया था। इस बात की खबर लगते ही पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी। इसी दौरान उसने जहर पीकर खुद को गंभीर कर लिया।
यह थी घटना
१२ फरवरी की रात छोटा बाजार में रहने वाली महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राहुल पिता केशव विश्कर्मा के खिलाफ धारा ४५२,३२३,२९७,५०६ के तहत अपराध दर्ज किया गया था। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार था। पुलिस का तर्क है कि कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई राजेश साहू को फरार आरोपी की लोकेशन कोर्ट परिसर के पास मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक ने जहर पी चुका था।
इनका कहना है
जहर से गंभीर युवक के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं, हाल ही में महिला से मारपीट से मारपीट करने के अपराध में वह फरार था। एसआई को उसकी लोकेशन मिली थी, लेकिन गिरफ्तारी के पूर्व ही उसने जहर पी लिया। फिलहाल युवक के बयान नहीं हो पाए हैं। मामला जांच में है।
मोतीलाल कुशवाह, सीएसपी

Created On :   16 March 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story