फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने के आरोपी को भेजा जेल

The accused of writing Pakistan Zindabad on Facebook sent to jail
फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने के आरोपी को भेजा जेल
टी-20 वल्र्डकप में भारतीय टीम की हार पर जाहिर की थी खुशी फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने के आरोपी को भेजा जेल

डिजिटल डेस्क सतना। यूएई में खेले जा रहे टी-20 वल्र्डकप में भारतीय टीम के खिलाफ क्रिकेट मैच जीतने पर फेसबुक में पाकिस्तान जिंदाबाद का संदेश पोस्ट करने के आरोपी मोहम्मद फारूख पुत्र हफीज उल्ला 23 वर्ष, निवासी छिपहटी मोहल्ला, मैहर को पुलिस ने सोमवार की दोपहर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे उपजेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना मैहर में आईपीसी की धारा 124ए, 153बी, 504 और 505 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
मैच के बाद डाली थी पोस्ट-
गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच टी-20 वल्र्डकप मैच खेला गया था। उक्त मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद साहिल खान के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर दोनों टीमों के कप्तानों की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की गई थी। इसी फोटो में आरोपी फारूख ने पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ ही बाबर आजम जिंदाबाद का मैसेज भी पोस्ट किया था। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिस पर फेसबुक अकाउंट चलाया जा रहा था। मोबाइल को साइबर सेल के सुपुर्द किया गया है। इस संबंध में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अनुराग मिश्रा के द्वारा फेसबुक पोस्ट का स्क्रीन शॉट और लिखित आवेदन टीआई विद्याधर पांडेय के सामने प्रस्तुत किया गया था, जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।

Created On :   2 Nov 2021 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story