रिश्ते की भांजी से कोरे कागज में आरोपी ने करा लिए थे दस्तखत
डिजिटल डेस्क,सतना। रिश्ते की 23 वर्षीय भांजी को कॉलेज जाते समय 4 जुलाई की सुबह अगवा कर उत्तरप्रदेश के बांदा ले जाने वाले आरोपी विनीत उर्फ विक्की निगम पुत्र स्वर्गीय सुधीर निगम 33 वर्ष, निवासी मोरवा,(जिला बांदा, हाल अजयगढ़, जिला पन्ना) के द्वारा उसी दिन एक वकील को बुलाकर जबरन कोरे कागजों पर दस्तखत करा लिए। आरोपी ने इसका वीडियो भी मोबाइल पर बनाया और वकील के जाने के बाद युवती को अपनी पत्नी बताते हुए डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। अगले एक सप्ताह तक आरोपी ने कई बार पीडि़ता का दैहिक शोषण किया, मगर 12 जुलाई को आरोपी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करना भूल गया, जिसका फायदा उठाकर पीडि़ता भाग निकली। उसके घर आने पर परिजन थाने ले गए, जहां युवती का बयान लेकर आरोपी विनीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 366, 376 और 493 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को दो सप्ताह बाद अजयगढ़ से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। वहीं उसका साथ देने वाले आरोपी की तलाश तेज कर दी गई।
Created On :   27 July 2022 6:31 PM IST